टॉप न्यूज़ गोल्ड के मामले में भारतीय महिलाओं का दुनियाभर में दबदबा, अमेरिका-चीन समेत 10 बड़े देश पीछे By Krishna - October 27, 2025 0 9 FacebookTwitterPinterestWhatsApp भारत की महिलाएं दुनिया की सबसे बड़ी सोना रखने वाली निवेशक हैं। उनके पास इतना सोना है, जितना अमेरिका, चीन, रूस, जर्मनी और जापान जैसे 10 बड़े देशों के पास मिलाकर भी नहीं है। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय महिलाओं के पास लगभग 25,488 टन सोना है।