गोविंदा के साथ अफेयर पर नीलम कोठारी ने तोड़ी चुप्पी:कहा- कई फिल्मों में साथ काम करने की वजह डेटिंग नहीं होती

0
171

नीलम कोठारी और गोविंदा ने साथ में कई फिल्में की हैं। दोनों ने पहली बार फिल्म इल्जाम में काम किया था। दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद दोनों ने अपने करियर में 14 फिल्मों में साथ काम किया। नीलम और गोविंदा की जोड़ी को इतना पसंद किया गया कि दोनों के अफेयर की चर्चा होने लगी थी। ये भी अफवाह थी कि गोविंदा पहली बार नीलम को देखते ही उनके प्यार में पड़ गए थे। हाल ही में नीलम ने गोविंदा के साथ अफेयर को लेकर रिएक्शन दिया है। नीलम ने गोविंदा के साथ अफेयर को नकारा नीलम ने हॉटरफ्लाई से बातचीत के दौरान कहा, मेरा और गोविंदा का अफेयर नहीं चल रहा था। लिंकअप्स पूरी गेम का एक हिस्सा होता है, उस समय लोगों को जो छापना था उन्होंने छाप दिया था। और कोई भी उन अफवाहों पर सफाई पेश करने वाला नहीं होता था। क्योंकि उस समय हम प्रेस से डरते थे। अगर उस समय आप किसी के साथ 2-3 से ज्यादा फिल्में कर लो तो डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगती थी। बता दें, नीलम ने साल 2011 में एक्टर समीर सोनी से शादी की थी। नीलम से प्यार करते थे गोविंदा वहीं, अगर बात करें गोविंदा की तो 1990 में स्टारडस्ट से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि वह नीलम से प्यार करते थे। गोविंदा ने कहा, ‘मैं नीलम की तारीफ करना बंद नहीं कर सकता था। अपने दोस्तों से, अपने परिवार से। यहां तक कि सुनीता से भी। मैं सुनीता से कहता था कि वह खुद को बदले और नीलम की तरह बने।’ बातचीत में गोविंदा ने कहा, मेरा और सुनीता का झगड़ा हो गया था, झगड़े के बाद मैं सुनीता से रिश्ता खत्म करने के लिए तैयार था। ‘मैंने सुनीता से कहा कि वह मुझे छोड़ दे, मैंने उससे सगाई तोड़ दी थी। और अगर सुनीता ने मुझे पांच दिन बाद फोन करके फिर से सगाई के लिए नहीं मनाया होता, तो शायद मैं नीलम से शादी कर लेता।’ नीलम से शादी करना चाहते थे गोविंदा उन्होंने आगे कहा, ‘मैं उससे शादी करना चाहता था। और मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी गलत है।’ हालांकि इसके तुरंत बाद गोविंदा ने सुनीता से शादी कर ली थी। साल 2001 में नीलम ने की थी आखिरी फिल्म नीलम के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार साल 2001 में फिल्म कसम में नजर आई थीं। और 2023 में उन्हें वेब शो मेड इन हैवन में देखा गया था। हाल ही में उनके शो फैबुल्स लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स का तीसरा सीजन रिलीज हुआ है। इस शो में नीलम के साथ रिद्धिमा कपूर साहिनी, सीमा सजदेह, महीप कपूर, भावना पांडे, शालिनी पस्सी और कल्याणी साहा चावला हैं। काफी समय से गोविंदा ने नहीं की कोई फिल्म गोविंदा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो पिछले पांच साल से वह फिल्मीं दुनिया से दूर हैं। उन्हें काफी समय से किसी फिल्म में नहीं देखा गया है। हालांकि, वह कई रियलिटी शो में भी नजर आते रहते हैं। उनको आखिरी बार फिल्म ‘रंगीला राजा’ में देखा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here