गोविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा को बताया बच्ची:काजोल-ट्विंकल खन्ना के शो में बोले एक्टर- मैंने उसे उसकी गलतियों के लिए माफ कर दिया है

0
4

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। वो अक्सर मीडिया में गोविंदा, शादी या उनके अफेयर की खबरों पर बयान देती रहती हैं। लेकिन इन सारी बातों पर एक्टर ने हमेशा चुप्पी साधी है। अब गोविंदा ने काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो ‘टू मच’ में अपनी निजी जिंदगी और करियर को लेकर खुलकर बात की है। एक्टर शो में चंकी पांडे के साथ मेहमान बनकर पहुंचे थे। शो में जब होस्ट काजोल और ट्विंकल ने एक्टर से सुनीता के बयानों पर बात की, तब गोविंदा ने कहा- ‘वह खुद एक बच्ची है। मेरे बच्चे मेरी पत्नी को ऐसे संभालते हैं जैसे वह एक बच्ची हो। उन्होंने खुद बहुत सारी गलतियां की हैं। मैंने उन्हें और पूरे परिवार को कई बार माफ किया है। कभी-कभी हम उन पर बहुत ज्यादा निर्भर हो जाते हैं। खासकर अगर आपकी मां आपके साथ नहीं होती, तो आप अपनी पत्नी पर बहुत ज्यादा निर्भर हो जाते हैं। और जैसे-जैसे समय बीतता है, वह आपको एक मां की तरह डांटने लगती हैं, मां की तरह समझाती भी हैं। उन्हें इसका एहसास नहीं होता, लेकिन हम इसे देखते हैं। हम देख सकते हैं कि अब वे कितनी बदल गई हैं और जवानी में कैसी थीं।’ शो में गोविंदा ने तलाक के मुद्दे पर खुलकर बात की। एक्टर ने कहा- ‘कोई हम दोनों को अलग नहीं कर सकता, चाहे ऊपर से कोई आ जाए भगवान आ जाए, कोई शैतान आ जाए। कोई नहीं अलग कर सकता है।’ बता दें कि 5 दिसंबर 2024 को सुनीता आहूजा ने गोविंदा से तलाक लेने के लिए बांद्रा फैमिली कोर्ट में अर्जी दी थी। सुनीता ने एक्टर पर दूसरी महिलाओं से शारीरिक संबंध होने और क्रूअलिटी के आरोप लगाते हुए तलाक की मांग थी। हालांकि, गोविंदा के वकील ने एक्टर और सुनीता आहूजा से जुड़ी तलाक की खबरों को खारिज किया था और कहा था कि कोई केस नहीं है, सब कुछ सुलझ रहा है। मीडिया पुरानी चीजें उठाकर डाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here