गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में दो घटनाओं में दो लोगों की मौत:नो एंट्री में घुसे ट्रक की ठोकर से एक की मौत, दूसरे का शव सड़क किनारे मिला

0
5

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया, जबकि दूसरी घटना में एक युवक का शव सड़क किनारे मिला है। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है। पहली घटना पेंड्रा-गौरेला मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा सेमरा गांव के पास हुआ। मृतक युवक असमाउल, कोलकाता का रहने वाला था और जिले में फेरी का काम करता था। बताया जा रहा है कि ट्रक नो-एंट्री वाले इलाके में घुस गया था और पीछे से आकर पैदल चल रहे युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद इलाके में लोगों में गुस्सा है। लोग सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी को लेकर नाराज़ हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश कर रही है। दूसरी घटना दुबटिया–मझगंवा मार्ग पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान दरमोहली निवासी लक्ष्मण सिंह गोंड के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि युवक की मौत कैसे हुई। संभावना जताई जा रही है कि किसी वाहन की टक्कर से उसकी मौत हुई होगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here