ग्रामीणों ने थाने में घुसकर मचाया उत्पात, पुलिसकर्मियों को पीटा:सूरजपुर में जुआ पकड़ने के दौरान युवक की कुएं में गिरने से मौत;देर-रात तक हंगामा

0
2

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रविवार की रात जुआ पकड़ने गई पुलिस को देखकर भाग रहे एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। इस घटना से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों की डंडों से पिटाई कर दी। ग्रामीणों के हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं। यह घटना जयनगर थाने की है। जानकारी के मुताबिक, जयनगर थाने की पुलिस टीम रविवार की शाम कुंजनगर में जुआ की सूचना पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी। जुआ खेल रहे ग्रामीण पुलिस टीम को देखकर जुआरी और मौके पर मौजूद अन्य लोग भागने लगे। इस दौरान पुलिस टीम को देखकर भाग रहा एक युवक कुएं में गिर गया। अंधेरा होने के कारण तत्काल ग्रामीणों को इसका पता नहीं चला। बाद में जब युवक की खोजबीन की गई तो वह कुएं में डूबा हुआ मिला। किसी तरह ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला। जिस युवक की डूबने से मौत हुई है, वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। देखिए पहले ये तस्वीरें… थाने पहुंची भीड़ ने पुलिसकर्मियों को पीटा घटना के बाद कुंजनगर के ग्रामीण बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने थाना परिसर में जमकर तोडफ़ोड़ की। थाना प्रभारी रूपेश कुंतल सहित पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों में हमला कर दिया। कुछ पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने डंडों से हमला कर दिया। महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर चलाए डंडे जबकि महिलाओं ने कुछ पुलिसकर्मियों पर पत्थर और डंडे चलाए। ग्रामीणों की संख्या अधिक होने और तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिसकर्मी बचाव की मुद्रा में तैनात रहे। इधर मामले की जानकारी मिलते ही फौरन विश्रामपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। रात 1 बजे तक ग्रामीणों ने किया बवाल वहीं एसएसपी सूरजपुर ने तत्काल सूरजपुर, भटगांव सहित अन्य थानों के प्रभारियों और फोर्स के साथ ही जिला बल के जवानों को जयनगर पहुंचने का निर्देश दिया। ग्रामीणों ने रात 10 बजे से लेकर करीब 1 बजे तक थाने को घेरकर रखा और जमकर हंगामा किया। पुलिस पर लगाया अवैध वसूली का आरोप अन्य थानों की फोर्स पहुंचने के बाद हालात को काबू में किया गया। ग्रामीणों को खदेड़ने के लिए पुलिसकर्मियों की टीम लगी है। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली के लिए जुआ पकड़ने का आरोप लगा हंगामा किया। ग्रामीण युवक के शव को तत्काल निकाले जाने की मांग भी करते रहे। पुलिस पर पहले भी जुआ प्रकरणों में अवैध वसूली के आरोप लगते रहे हैं। हालांकि, इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। …………………………………. यह खबर भी पढ़ें… एनिवर्सरी के दिन पुलिसवालों ने युवक का हाथ तोड़ा..VIDEO: रायपुर में पीड़ित बोला-तीनों पुलिसकर्मी नशे में थे, अंधाधुंध मारा; रिश्तेदारों को भी आई चोट रायपुर में पुलिसकर्मियों ने एनिवर्सरी के दिन एक युवक की जबरन पिटाई कर दी। जिससे उसका हाथ टूट गया। जबकि उसके मामा के हाथ, दोस्तों के पैर और पसलियों में चोटें आई हैं। पीड़ित का कहना है, कि मारपीट के दौरान पुलिस वाले नशे में थे। उन्होंने गालियां भी दी। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here