टॉप न्यूज़ घर में रद्दी की तरह पड़ी थी ‘सुपरमैन नंबर 1’ की पहली कॉपी, सफाई के दौरान पता चला, भाइयों ने बेचकर कमाए 81 करोड़ By Krishna - November 26, 2025 0 8 FacebookTwitterPinterestWhatsApp टेक्सास में तीन भाइयों को अपनी दिवंगत मां के रद्दी सामान से सुपरमैन नंबर 1 की पहली कॉमिक मिली। इसे पहचान कर उन्होंने नीलामी कंपनी से संपर्क किया। विशेषज्ञों की जांच के बाद यह कॉमिक असली निकली। 9.12 मिलियन डॉलर यानी करीब 81 करोड़ रुपये में नीलाम हुई।