घर में ही चल रही थी नशीली MD ड्रग्स की फैक्ट्री, सीढ़ी से पुलिस ने फांदी दीवार; दिलावर के अपराधों की लिस्ट लंबी

0
1

दिलावर का क्षेत्र में इतना आतंक था कि जब और अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करके ले जाया जा रहा था तो खुशी में ग्रामीणों ने जयकारे लगाए।नयाकूब राजस्थान के देवलजी में पकड़ाई एमडी ड्रग फैक्ट्री के मामले में फरार था। याकूब और दिलावर का कनेक्शन भय्यू लाला से भी होने की संभावना जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here