चलती थार में लगी आग…प्रॉपर्टी डीलर ने कूदकर बचाई जान,VIDEO:बीच सड़क जलती रही, बिलासपुर में घंटेभर रुका शहर का ट्रैफिक; शॉर्ट-सर्किट से भड़की आग

0
3

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक चलती थार कार में अचानक आग लग गई। थार में सवार दो लोगों ने समय रहते बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। थार बीच सड़क पर जलती रही, जिससे शहर का यातायात एक घंटे तक ठप रहा। घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अग्रसेन चौक की है। जानकारी के मुताबिक, थार सवार का नाम अभय लहरे है, जो प्रॉपर्टी डीलर हैं। थार में अभय लहरे के साथ उनका दोस्त भी था। फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन गाड़ी जलकर राख हो गई है। आग शॉर्ट सर्किट से लगने की बात कही जा रही है। पहले ​देखिए थार में लगी आग की तस्वीरें जानिए कैसे हुआ हादसा ? दरअसल, प्रॉपर्टी डीलर अभय लहरे अपने दोस्त के साथ शुक्रवार की शाम रेलवे क्षेत्र में अपने रिश्तेदारों के यहां दिवाली की मिठाई बांटने गए थे। वह मिठाई बांटकर लौट रहे थे। गाड़ी अग्रसेन चौक की ओर से गुजर रही थी, तभी थार के बोनट से पहले धुआं निकलने लगा। कार में सवार लोगों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनकी गाड़ी से धुआं निकल रहा है। गाड़ी से निकलते धुएं को देखकर 2 बाइक सवार युवकों ने थार चालक को चेताया, जिसके बाद गाड़ी में बैठे युवक तुरंत बाहर निकल आए। कुछ ही पलों में आग ने भीषण रूप ले लिया। तकनीकी खराबी के चलते गाड़ी में स्पार्क हुआ बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते गाड़ी में स्पार्क हुआ, जिससे आग भड़की। दिवाली की वजह से इलाके में भीड़ थी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस दौरान सड़क के दोनों ओर ट्रैफिक करीब घंटेभर रुका रहा। शुरुआती जांच में गाड़ी में शॉर्ट सर्किट को आग की वजह माना जा रहा है। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। दमकल की मदद से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल करियारे ने बताया कि दमकल की मदद से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। प्रारंभिक जांच में यह घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई प्रतीत होती है। आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है। यातायात को दोबारा व्यवस्थित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here