चहल की एक्स वाइफ को पवन सिंह का खास तोहफा:साड़ी-बिंदी देकर धनश्री से बोले- टिकुली अच्छे से चिपकाना; शो में दिखा था स्पेशल बॉन्ड

0
3

अमेजन एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शो राइज एंड फॉल में भोजपुरी सिंगर एक्टर पवन सिंह और कोरियग्राफर धनश्री वर्मा की केमिस्ट्री खबरों में रही थी। शो में पवन सिंह धनश्री से कई मौकों पर फ्लर्ट करते दिखे थे। साथ ही वो धनश्री को इंडियन आउटफिट और लाल बिंदी में देखना चाहते थे। हालांकि, वो बीच में शो को छोड़कर चले गए थे।अब शो के फिनाले में दोनों का आमना-सामना हुआ है। इस दौरान पवन सिंह धनश्री के लिए साड़ी के साथ बिंदी भी लाए हैं। शो के वायरल वीडियो में नजर आता है कि होस्ट अश्नीर ग्रोवर पवन सिंह से कहते हैं- ‘जाने के पहले आप कुछ वादा करके गए थे। वो वादा तो आपको याद है ना?’ जवाब में पवन सिंह कहते हैं- ‘हां सर… बिल्कुल वो कैसे भूल सकता हूं।’ तभी स्टेज पर एक लड़का गिफ्ट पैकेट लेकर आता है और पवन सिंह को देता है। पवन सिंह उस गिफ्ट को लेकर धनश्री के पास जाते हैं। धनश्री पवन सिंह को शुक्रिया कहती हैं। फिर पवन सिंह कहते हैं- इसमें जो टिकुली (बिंदी) है ना। उसे जरूर लगाइएगा। सटा (चिपका) लीजिएगा। बता दें कि साड़ी और बिंदी का ये वादा शो के 11 वें एपिसोड के दौरान देखने को मिला था। उस एपिसोड में पवन सिंह धनश्री और बाकी कंटेस्टेंट के साथ गेम डिस्कस कर रहे थे। उस दौरान धनश्री ब्लैक ट्राउजर और जैकेट के साथ रेड लिपस्टिक में लगाए हुए थीं। डिस्कशन के बीच में पवन सिंह धनश्री से कहा था- ‘आपने जो आज होंठ लाली लगाया है न, तो ड्रेस कुछ भी हो, एक बिंदी लगा लीजिए।’ जवाब में धनश्री कहती हैं- ‘इंडियन पहनूंगी तो बिंदी लगाऊंगी ना। अगर तीसरे हफ्ते रुक गए हम चार तो प्रॉमिस करती हूं कि मैं इंडियन पहनूंगी बिंदी लगाकर।’ जवाब सुनकर एक्टर पवन सिंह कहते हैं- ‘तो मैं भी बोल रहा हूं, जिस दिन आप इंडियन पहनेगी, उस दिन मैं कोई भी काम छोड़कर इस घर में आऊंगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here