लगभग एक महीने पहले ट्विंकल खन्ना ने अपने टॉक शो में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, चीटिंग को लेकर एक स्टेटमेंट दिया था, जिसे लेकर उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। अब ट्विंकल ने ‘रात गई बात गई’ बयान पर सफाई दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में ट्विंकल ने अपने कॉमेंट पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने यह बात मजाक के लहजे में कही थी। कंट्रोवर्सी के बारे में बात करते हुए ट्विंकल ने कहा कि ये बस मजाक में था। यह कोई सीरियस डिबेट के लिए नहीं था। उन्होंने कहा- ‘अगर शो में वाकई मोनोगैमी (एक ही पार्टनर के साथ रहना) पर गंभीर चर्चा हो रही होती, तो उनका अंदाज बिल्कुल अलग होता। उस कंडीशन में वो बतातीं कि मोनोगैमी कैसे ऐतिहासिक रूप से विकसित हुई, जब हम खानाबदोश जीवन से खेती की ओर बढ़े। कैसे इसने समाज को एकजुट करने और आगे बढ़ाने में मदद की। यह एक गंभीर डिबेट है। शो में मेरा कॉमेंट बस एक मजाक था।’ बता दें कि अक्टूबर में ट्विंकल और काजोल के शो के एक एपिसोड में जाह्नवी कपूर, करण जौहर गेस्ट बनकर पहुंचे थे। शो के एक सेग्मेंट में होस्ट ने दोनों से पूछा कि इमोशनल चीटिंग और फिजिकल चीटिंग में कौन सा ज्यादा बुरा है? जहां करण, काजोल और ट्विंकल का मानना था कि फिजिकल चीटिंग को नजरअंदाज किया जा सकता है। वहीं जाह्नवी ने कहा था कि फिजिकल चीटिंग उनके लिए एक बड़ा झटका होगा। तब ट्विंकल ने कहा था कि समय के साथ लोग ऐसी घटनाओं को भूल सकते हैं। उदाहरण के लिए उन्होंने ‘रात गई,बात गई’ कहावत का इस्तेमाल किया था।
