टॉप न्यूज़ चीन में कपल के लिए 12 करोड़ से ज्यादा की लॉटरी बन गई आफत, पति की हरकतों से परेशान होकर पत्नी ने मांगा तलाक By Krishna - October 19, 2025 0 2 FacebookTwitterPinterestWhatsApp China News: चीन में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति लॉटरी में 14 लाख डॉलर जीत गया। हालांकि इसके बाद वह बहक गया और उसके सिर पर नशा इस कदर चढ़ा कि अब पत्नी के साथ तलाक की भी नौबत आ चुकी है।