28.6 C
Bhilai
Saturday, December 21, 2024

चेन्नई टेस्ट में जीत से 6 विकेट दूर भारत:दूसरी पारी में बांग्लादेश 158/4, अश्विन को 3 विकेट; गिल और पंत के शतक

टीम इंडिया चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत से 6 विकेट दूर है। बांग्लादेश की टीम ने शनिवार को मैच के तीसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए हैं। टीम अभी 515 रन के टारगेट से 357 रन पीछे है। कप्तान नजमुल हसन शांतो 51 और शाकिब अल हसन 5 रन बनाकर नॉटआउट हैं। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिला है। तीसरे दिन खराब रोशनी की वजह से 10 ओवर का खेल कम हुआ। बांग्लादेश की पारी के दौरान पहले खेल काफी देर तक रुका रहा, फिर स्टंप्स कर दिया गया। इससे पहले, भारत ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। शुभमन गिल (119 नाबाद) और ऋषभ पंत (109) ने शतक बनाए। यह गिल के टेस्ट करियर की पांचवीं और पंत के करियर की छठी सेंचुरी है। भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी। भारत-बांग्लादेश टेस्ट का स्कोरकार्ड पहला सेशन : गिल और पंत ने अर्धशतक पूरा किया
चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 81/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। पहला सेशन भारत के नाम रहा। टीम ने इस सेशन में बिना कोई विकेट गंवाए 124 रन बनाए। लंच तक भारत का स्कोर 205/3 रहा। इस दौरान शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने अर्धशतक पूरा किया। दूसरा सेशन : भारत ने पारी डिक्लेयर की, गिल और पंत का शतक
दूसरे सेशन के दौरान भारत ने अपनी दूसरी पारी 287/4 के स्कोर पर डिक्लेयर की। बांग्लादेश को 515 रनों का टारगेट दिया। गिल (119*) और पंत (109) ने शतक लगाया। गिल-पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी हुई। जवाब में टी-ब्रेक तक बांग्लादेश ने बिना किसी नुकसान के 56 रन बनाए। शादमान इस्लाम और जाकिर हसन के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। तीसरा सेशन : बांग्लादेश ने 4 विकेट खोए
तीसरा सेशन भारत के नाम रहा। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी के 4 विकेट गंवा दिए। जाकिर हसन 33, शादमान इस्लाम 35, मोमिनुल हक 13 और मुश्फिकुर रहीम 13 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए अब तक रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिला है। चेन्नई टेस्ट के पहले दिन अश्विन का शतक, भारत 339/6 भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के पहले दिन 6 विकेट खोकर 339 रन बना लिए। गुरुवार को शुरू हुए टेस्ट में टीम ने एक समय 144 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यहां से रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने नाबाद 195 रन की पार्टनरशिप कर दी। अश्विन ने होम ग्राउंड पर सेंचुरी लगाई, जबकि जडेजा 86 रन बनाकर नॉटआउट रहे। पढ़ें पूरी खबर… दूसरे दिन बांग्लादेश पहली पारी में 149 रन पर ऑलआउट
बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। शुक्रवार को दूसरे दिन खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 81 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 227 रन की लीड ली थी, अब उसकी बढ़त 308 रन की हो गई है। ऋषभ पंत 12 और शुभमन गिल 33 रन बनाकर नाबाद लौटे। पढ़ें पूरी खबर… दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज। बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles