28.1 C
Bhilai
Sunday, February 23, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी- ऑस्ट्रेलिया Vs इंग्लैंड मैच:कंगारुओं ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, एलेक्स कैरी को मौका मिला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ग्रुप-बी के दूसरे मुकाबले का टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता है और गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टीम में एलेक्स कैरी की वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। वहीं, इंग्लैंड को पहले ट्रॉफी की तलाश है। दोनों टीमों का हालिया फॉर्म काफी निराशाजनक रहा है। एक तरफ भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हाराया। दूसरी ओर, श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया का 2 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया। ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच का स्कोरबोर्ड दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जैमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड। ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, एडम जम्पा और शॉन एबट।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles