31.6 C
Bhilai
Monday, February 24, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी में आज NZ vs BAN:न्यूजीलैंड जीता तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर, भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा; पॉसिबल प्लेइंग-11

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का छठा मुकाबला आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 से शुरू होगा। आज अगर न्यूजीलैंड जीता तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। 2017 में पिछली चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर बाहर किया था। बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें 2 बार आमने-सामन हो चुकी हैं। दोनों को 1-1 जीत मिली। मैच डिटेल्स, छठा मैच
NZ vs BAN
तारीख: 24 फरवरी
स्टेडियम: रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
टाइम: टॉस- 2:00 PM, मैच स्टार्ट- 2:30 PM वनडे में न्यूजीलैंड आगे
ओवरऑल वनडे में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है। दोनों टीमें 45 बार आमने-सामने हुईं। इसमें कीवी टीम ने 33 और बांग्लादेश ने 11 मैच जीते, 1 मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका। पाकिस्तान कैसे बाहर होगा?
पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में भारत और न्यूजीलैंड ने हरा दिया है। टीम का इकलौता मैच बांग्लादेश से बचा है। दूसरी ओर भारत ने 2 मैच जीत लिए हैं। अगर आज न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हरा दिया तो टीम के भारत के बराबर 4 पॉइंट्स हो जाएंगे। इस कंडीशन में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी। वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें बाहर हो जाएंगी। क्योंकि दोनों 2-2 मैच हार जाएंगी। यंग इस साल टीम के टॉप स्कोरर
न्यूजीलैंड के विल यंग इस साल वनडे में टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 7 मैचों में 241 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था। बॉलिंग में तेज गेंदबाज मैट हेनरी टॉप पर हैं। उन्होंने इस साल 6 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। हृदोय ने बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए
तौहीद हृदोय ने पिछले मैच में भारत के खिलाफ शतक लगाया था। वे इस साल टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 1 मैच में 100 रन बनाए हैं। रिशाद हुसैन टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। रिशाद ने 1 मैच में 2 विकेट लिए हैं। पिच रिपोर्ट
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के मुताबिक, यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए फायदेमंद है। हालांकि, मैच के फॉर्मेंट और परिस्थितियों के हिसाब से इसका रुख बदल सकता है। यहां अब तक 26 वनडे खेले गए। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 12 और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 14 मैच जीते। यहां का हाईएस्ट स्कोर 337/3 है, जो पाकिस्तान ने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। वेदर रिपोर्ट
न्यूजीलैंड-बांग्लादेश मुकाबले वाले दिन रावलपिंडी में अधिकतर बादल छाए रहेंगे। हालांकि, बारिश की बिल्कुल संभावना नहीं है। तापमान 12 से 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं, हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, ​​डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और विलियम ओरूर्क। बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजिद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तंजिम हसन साकिब, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान। कहां देखें न्यूजीलैंड-बांग्लादेश मैच
न्यूजीलैंड-बांग्लादेश मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स18 चैनलों पर होगा। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर होगी। मैच की रिपोर्ट के लिए आप दैनिक भास्कर ऐप को भी फॉलो कर सकते हैं। ______________________ यह खबर भी पढ़ें… पाकिस्तान से भास्कर भारत से हार पर भड़के पाकिस्तानी, कहा- टीम में गुटबाजी:फैन इकबाल बोले- सिफारिश से खिलाड़ी आ रहे, सबकी अपनी-अपनी टशनबाजियां भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में लगातार दूसरी जीत हासिल की। टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। रविवार को मिली इस हार से पाकिस्तानी फैंस भड़क गए। कुछ फैंस ने तो अपनी टीम में गुटबाजी के आरोप भी लगा डाले। पूरी खबर BAN Vs NZ फैंटेसी-11:टॉम लैथम न्यूजीलैंड के टॉप स्कोरर; चुन सकते हैं कैप्टन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का छठा मुकाबला आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा। मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच की फैंटेसी-11…पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles