27.2 C
Bhilai
Wednesday, February 5, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान का टिकट मिनटों में बिका:भारत के सभी मैच के टिकट सोल्ड आउट; 23 फरवरी को पाकिस्तान से मुकाबला

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की टिकट कुछ ही मिनट में सोल्ड आउट हो गए। हाइब्रिड मॉडल में हो रहे टूर्नामेंट में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला जाना है। इस हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए टिकट की बिक्री सोमवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुई थी। टिकट की सबसे कम कीमत 125 दिरहम यानी भारतीय करेंसी में 2964 रुपए थी। वहीं प्रीमियम लॉन्ज की कीमत 5000 दिरहम, भारतीय करेंसी में 1 लाख 18 हजार रुपए थी। टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है पाकिस्तान
पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है। साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को फाइनल में पाकिस्तान ने हराकर खिताबी जीत हासिल की थी। इस टूर्नामेंट के ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम शामिल है। वहीं ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम है। ग्रुप के सभी टीमें 3-3 लीग मैच खेलेगी और और टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। सेमीफाइनल या फाइनल में अगर भारतीय टीम पहुंचती है तो मुकाबले दुबई में होंगे। भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश से
इंडिया-पाकिस्तान के मैच से पहले भारत बांग्लादेश से भी भिड़ेगा, जो मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा। लेकिन ICC की वेबसाइट पर इसके टिकट भी बुक हो चुके हैं। न्यूजीलैंड के साथ 2 मार्च को खेला जाने वाला मैच भी पूरी तरह सोल्ड आउट है। दुबई स्टेडियम में 25 हजार दर्शक के बैठने की व्यवस्था
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट पहले पाकिस्तान में होना था, लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान में जाकर खेलने को मना कर दिया। जिसके बाद यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है। भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों के बैठने के लिए 25 हजार सीट है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles