टॉप न्यूज़ चोरी के पैसों से मां की आंख का ऑपरेशन, दो भाइयों ने सूने घर से उड़ाए थे 19 लाख By Krishna - February 3, 2025 0 30 FacebookTwitterPinterestWhatsApp श्योपुर में किराना व्यापारी के घर हुई 19.5 लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने चोरी के पैसों से ऐश की, ज्वेलरी खरीदी और मां की आंख का ऑपरेशन कराया। पुलिस ने 8.5 लाख का सामान बरामद किया, जांच जारी है।