इस्कान माइक्रो फाइनेंस कंपनी के नाम से कार्यालय भी छतरपुर नगर के सागर रोड में संचालित किया जा रहा था। डायरेक्टर एवं कंपनी के सदस्य द्वारा कंपनी की योजना पंपलेट के माध्यम से प्रसारित की गई थी। पूछताछ पर आरोपितों द्वारा बताया गया कि उनके टारगेट में छतरपुर नगर एवं देहात से जुड़ी घरेलू महिलाएं व समूह रहते थे। लाखों रुपये हड़पकर भागने के प्रयास में थे।