32.8 C
Bhilai
Friday, March 14, 2025

छत्तीसगढ़ के नेताओं के ‘होली किस्से’:राजस्व मंत्री ने होलिका के लिए लकड़ी चुराई; डिप्टी CM घंटों तालाब में नहाते; महंत बोले-हम तो शुरू से बदमाश

होली में आम से लेकर खास सभी मस्ती के रंग में सराबोर होते हैं। छत्तीसगढ़ के नेता और मंत्रियों के भी ऐसे ही किस्से हैं। भले ही अब वे गरिमा में बंधे गुलाल का तिलक लगाकर होली खेलते दिखते हैं, मगर एक वक्त था जब छत्तीसगढ़ के ये सियासी चेहरे होली के हुड़दंग में खूब शामिल होते थे। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के साथ कई मंत्रियों और नेताओं ने होली से जुड़े दिलचस्प किस्से दैनिक भास्कर से साझा किए। रोचक किस्से जानने से पहले देखिए कुछ होली से जुड़ी कुछ रोचक तस्वीरें अरुण साव बोले- तालाब में घंटों नहाता था अरुण साव ने किस्से साझा करते हुए कहा कि, गांव की होली अभी बहुत याद आती है। मैं बड़े बुजुर्गों के साथ बैठकर फाग गीत गया करता था। हम नगाड़े बजाया करते थे और उसके बाद घंटों तक हम तालाब में डुबकी लगाकर नहाया करते थे। विधानसभा की होली में भी अरुण साव जबरदस्त डांस करते हुए दिखे। चुराकर लाते होलिका की लकड़ी राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने दैनिक भास्कर को बताया कि, मेरा बचपन गांव में बीता है। गोबर के कंडे और किसी दूसरे के खेत से लकड़ी चुराकर लाया करते थे इसी की होलिका बनाकर हम जला दिया करते थे। इसके बाद गांव में लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर मस्ती करते हुए रंग लगाया करते थे। विधानसभा की होली में भी राजस्व मंत्री ने जब गाना शुरू किया तो मंच पर वन मंत्री केदार कश्यप और विधायक अजय चंद्राकर डांस करने लगे। हम तो शुरू से बदमाश थे-महंत नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने भी पुराने दिनों की होली की याद ताजा की। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि, हम तो शुरू से ही बदमाश थे। बड़ी सी टंकी में पानी भरते थे और उसमें दोस्तों को डुबकी लगाकर होली खेलते थे। लोगों पर पानी नहीं, लोगों को पानी में डाल दिया करते थे विधायक अनुज शर्मा और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल लोगों पर पानी नहीं डालते थे बल्कि पानी में लोगों को डाल दिया करते थे। विधायक अनुज शर्मा ने बताया कि कॉलेज के दिनों में हम लोगों को पकड़ कर लाते थे और उन्हें रंगों से भरे ड्रम में डूबा दिया करते थे। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी बताया कि, गांव में बनने वाले पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ होली के दिन लेना कभी नहीं छोड़ते। मालपुआ खिलाएंगी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े लक्ष्मी राजवाड़े ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि उन्हें होली खेलना बहुत पसंद है। गांव में पारंपरिक तरीके से होली मनाते हैं हर साल किचन में खुद मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मालपुआ और गुजिया बनाती हैं। ये उनकी फेवरेट डिश है, जिसे वह मेहमानों को परोसती हैं। विधानसभा में जमकर मस्ती करते दिखे विधायक चंद्राकर हाल ही में छत्तीसगढ़ की विधानसभा में खेली गई विधायकों की होली में भी विधायक और मंत्रियों का मस्ती भरा अंदाज देखने को मिला। एक दूसरे के प्रतिद्वंदी माने जाने वाले नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और मुख्यमंत्री विष्णु देव हाथ उठाकर साथ में डांस कर रहे थे और इन्हें डांस करवा रहे थे डॉक्टर रमन सिंह। मैं तो अब भी मस्ती करता हूं- चंद्राकर अजय चंद्राकर ने कहा कि होली में मैं पहले भी मस्ती किया करता था और अब भी करता हूं। विधानसभा में खेली गई होली के दौरान अजय चंद्राकर का जुदा अंदाज भी देखने को मिला। कभी वह मुख्यमंत्री साय के पास जाकर ठुमका लगाते थे तो कभी रामविचार नेताम को ठुमकते हुए गुजिया खिलाने लगते। फिर, फाग गीतों को सुनकर स्टेज पर चढ़ जाया करते और दिल खोलकर डांस करते दिखाई दिए। कवि सम्मेलन में सुरेंद्र दुबे ने विधायकों से कहा- आरंग के विधायक गुरु खुशवंत को लेकर सुरेंद्र दुबे ने कहा कि, उनके बाल कंधे तक बढ़े और नीचे जा रहे थे। उन्होंने बीच में ही इसे काट दिया लड़कियां इनसे पूछती हैं आपकी घनी लंबी जुल्फों का राज क्या है? यह साउथ की फिल्मों में हीरो के रूप में जल्द ही नजर आएंगे। मुख्यमंत्री को लेकर सुरेंद्र दुबे ने कहा कि, सीधे दिखाई देते हैं लेकिन डॉन है। सांय सांय कुंदरु सांय सांय खीरा, बिरज में होली खेले रघुवीरा। विधायक पुरंदर मिश्रा को लेकर कहा, वाह रे पुरंदर जितना बाहर उतना अंदर…यही बात पुरंदर की खास है इसीलिए एकदम झकास है। सुरेंद्र दुबे ने कहा कि, विधानसभा में धरमलाल और धर्मजीत नाम के दो धार्मिक लोग हैं लेकिन यह दोनों बड़े अधर्मी लोग भी हैं। आप सह लेते हैं इसलिए हम कह लेते हैं। चरण दास महंत को लेकर उन्होंने कहा कि, चरण दास महंती हमारे बीच बैठे हैं और मेरी बातें सुन रहे हैं जिन्होंने किसी की नहीं सुनी वह मुझे सुन रहे हैं मेरे लिए बहुत बड़ी बात है इसीलिए चरणदास महंत झकास है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles