टॉप न्यूज़ छत्तीसगढ़ के सुकमा मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, किस्टाराम एरिया कमेटी सदस्य था मारा गया लोकेश By - October 8, 2024 0 80 FacebookTwitterPinterestWhatsApp सोमवार को किस्टाराम थाना क्षेत्र के पामलूर के जंगलों में सुरक्षा बलों ने एक सफल मुठभेड़ में नक्सली लोकेश को ढेर कर दिया। यह कार्रवाई तब की गई जब सुरक्षा बलों को कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी की जानकारी मिली।