छत्तीसगढ़ में आज रविवार को 15 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यलो अलर्ट वाले जिलों में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, मुंगेली, कबीरधाम, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही शामिल हैं। इसके अलावा बलौदाबाजार, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, धमतरी, महासमुंद, बालोद, गरियाबंद और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में भी अलर्ट है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और आंधी चलने की भी आशंका है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में दुर्ग और बस्तर संभाग के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। वहीं, राजधानी रायपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 23.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से कम रहा। मौसम विभाग ने 30 सितंबर से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटों में बारिश के आंकड़े: बलरामपुर में सबसे ज्यादा बारिश, बेमेतरा में सबसे कम प्रदेश में अब तक 1154 मिमी औसत बारिश हुई है। बेमेतरा जिले में अब तक 516 मिमी पानी बरसा है, जो सामान्य से 50% कम है। अन्य जिलों जैसे बस्तर, राजनांदगांव, रायगढ़ में वर्षा सामान्य के आसपास हुई है। जबकि बलरामपुर में 1512.9 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 53% ज्यादा है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की वापसी रेखा गुजरात से उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तर भारत तक सक्रिय है। दक्षिण ओडिशा और उससे लगे छत्तीसगढ़ क्षेत्र में बना दबाव अगले 24 घंटों में कमजोर होकर निम्न दबाव क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) में बदल सकता है। जानिए क्यों गिरती है बिजली बादलों में मौजूद पानी की बूंदें और बर्फ के कण हवा से रगड़ खाते हैं, जिससे उनमें बिजली जैसा चार्ज पैदा होता है। कुछ बादलों में पॉजिटिव और कुछ में नेगेटिव चार्ज जमा हो जाता है। जब ये विपरीत चार्ज वाले बादल आपस में टकराते हैं तो बिजली बनती है। आमतौर पर यह बिजली बादलों के भीतर ही रहती है, लेकिन कभी-कभी यह इतनी तेज होती है कि धरती तक पहुंच जाती है। बिजली को धरती तक पहुंचने के लिए कंडक्टर की जरूरत होती है। पेड़, पानी, बिजली के खंभे और धातु के सामान ऐसे कंडक्टर बनते हैं। अगर कोई व्यक्ति इनके पास या संपर्क में होता है तो वह बिजली की चपेट में आ सकता है।