छत्तीसगढ़ में डबल इंजन सरकार के तहत नक्सल विरोधी अभियान तेज हुआ है। बीते 11 महीनों में 207 नक्सली मारे गए, जो एक साल में सबसे बड़ी संख्या है। बस्तर समेत नक्सल प्रभाव वाले क्षेत्रों में 80 नए कैंप खुले, जिससे सुरक्षा और विकास ने रफ्तार पकड़ी। ग्रामीणों का नक्सलियों से मोहभंग हुआ है, और संगठन की नई भर्तियों पर रोक लगी है।