25.6 C
Bhilai
Thursday, December 26, 2024

छत्तीसगढ़ में अलग-अलग सड़क हादसों में 10 मौत:सरगुजा में पिता-बेटी समेत 3 की गई जान; मुंगेली में कॉन्स्टेबल की मौत

छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में अलग-अलग हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई। जशपुर में रविवार तड़के ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं सरगुजा-रायगढ़ सीमा पर कापू रोड पर देर शाम दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में पिता, बेटी समेत 3 लोगों की मौत हो गई। मुंगेली जिले में दशहरे की रात बेकाबू पिकअप वाहन ने पुलिस कॉन्स्टेबल को ठोकर मार दी, जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वहीं अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ हाईवे पर रविवार सुबह तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। सिलसिलेवार आपको बताते हैं अलग-अलग शहरों के हादसे जशपुर- 3 मौत रविवार तड़के 3 से 4 बजे करीब 30 लोग दशहरा उत्सव में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की जान गई, मृतकों में 16 साल की लड़की सहित 2 महिलाएं शामिल हैं। जबकि 8 लोग घायल भी हुए हैं। हादसा पत्थलगांव थाना क्षेत्र में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, दहशरा पर्व के मौके पर ग्राम सुरेशपुर हर्रामार में नाटक का आयोजन किया गया था। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। सरगुजा- 3 मौत सरगुजा-रायगढ़ सीमा पर कापू रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में पिता, बेटी समेत 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल भी हुई है। उसे कापू पीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, जामकानी जूनापारा निवासी दिलीप राम (38) अपनी 5 साल की बेटी रोशनी और पत्नी को लेकर बाजार से लौट रहा था। दूसरे बाइक पर जामकानी कंवरपारा निवासी विक्रम पैकरा (19) भी घूमने के लिए बाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान सीतापुर थाना क्षेत्र के सरहद पर बसे गांव कोटछाल में दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में दिलीप, उसकी बेटी रोशनी और दूसरे बाइक के चालक विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई। दिलीप की पत्नी गंभीर रूप से घायल है। सूरजपुर- 2 मौत अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ हाईवे पर यह हादसा हुआ जिसमें 2 लोगों की जान चली गई। नेशनल हाईवे-43 पर ग्राम केशवनगर के पास कार ट्रक से जा टकराई। हादसे में कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार चालक रामबक्श गोंड़ की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मशक्कत के बाद कार में फंसे देवराम यादव, रवि नारायण को सूरजपुर अस्पताल भेजा। रास्ते में देवराम यादव की भी मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर… मुंगेली- कॉन्स्टेबल की मौत मुंगेली जिले में दशहरे की रात अनियंत्रित पिकअप वाहन ने पुलिस कॉन्स्टेबल को ठोकर मार दी, जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना लोरमी के चिल्फी थाना क्षेत्र के बोड़तरा गांव में हुई। हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। कॉन्स्टेबल प्रशांत मसीह चिल्फी थाने में पदस्थ थे।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर.. कोरबा- एक की मौत कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र के बुधवारी मुख्य मार्ग साईं मंदिर के पास तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक आपस में मामा-भांजा हैं। जानकारी के मुताबिक, तीनों बाइक पर सवार होकर चाय पीने घंटा घर जा रहे थे। हादसे में 28 साल के बुधवारी निवासी छोटू चौहान की मौत हो गई। वहीं, पीछे बैठे सोनू चौहान और अमित चौहान घायल हो गए। जिन्हें जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles