छत्तीसगढ़ में एनआईए ने चार माओवादियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। ये मूलवासी बचाओ मंच से जुड़े थे, जो हिंसक गतिविधियों के लिए धन उगाही करते थे। गजेंद्र मंडावी और लक्ष्मण कुंजाम पहले पकड़े गए थे। सुनीता पोटाम, शंकर मुचाकी और दशरथ मोदियाम भी गिरफ्तार। एक आरोपित मल्लेश कुंजाम फरार है।