39.7 C
Bhilai
Saturday, March 15, 2025

छत्तीसगढ़ में महिलाओं को 25 हजार देगी सरकार:महतारी वंदन से जुड़ी एक और योजना लॉन्च, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

छत्तीसगढ़ की सरकार एक नई योजना शुरू करने जा रही है। यह योजना महतारी वंदन योजना से ही जुड़ी हुई है। महतारी वंदन में जिस तरह से महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपए हर महीने आते हैं। नई योजना में महिलाओं को 25000 रुपए दिए जाएंगे। हालांकि, ये राशि लोन के रूप में एकमुश्त मिलेगी। इस योजना का नाम है ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’। इसे छत्तीसगढ़ सरकार के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोरा भी उनके साथ मौजूद थे। इस योजना का फायदा उन महिलाओं को मिलेगा जिनका खाता राज्य ग्रामीण बैंक में है। जानिए कैसे मिलेगा फायदा प्रदेश के वित्त मंत्री चौधरी ने बताया कि ‘यह योजना माताओं और बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।’ राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन अरोरा ने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत, जिन बहनों का खाता ग्रामीण बैंक में है और जिनमें महतारी वंदन योजना की राशि जमा होती है, उन्हें स्वरोजगार के लिए 25 हजार रुपए तक का ऋण बिना किसी औपचारिकता के बड़ी आसानी से बैंक देगा। राज्य ग्रामीण बैंक इस योजना को मॉनिटर करेगा। सरकार की ओर से कहा गया है कि महतारी शक्ति ऋण योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। यह योजना महिलाओं को न केवल वित्तीय मदद प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें स्वरोजगार से जोड़ेगी। ये है महतारी वंदन योजना भाजपा ने बीते विधानसभा चुनाव में प्रदेश की विवाहित महिलाओं को हर महीने महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रुपए देने का वादा किया था। इसे मोदी की गारंटी बताया गया था। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और शपथ लेने के 3 महीने के भीतर ही इस योजना पर काम शुरू हो गया था। सरकारी दावे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 70 लाख महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए मिलते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles