केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे। दुर्ग के नगपुरा में आयोजित मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में वे शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को 3 लाख 3 हजार 384 मकान के स्वीकृति पत्र सौंपे। मंच से शिवराज ने रोचक अंदाज में कहा कि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव और विजय जी आए मेरे पास दिल्ली में और कहा कि इतने मकान तो देने ही पड़ेंगे। मकान दो भी और आओ भी, तो भैया… तुमने पुकारा और हम चले आए। छत्तीसगढ़ की यादें कभी भुलाई नहीं भूलती, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों भाई हैं। छत्तीसगढ़ तुमसे मिलने को जी करता है रे बाबा..। अगले साल 3 लाख और आवास की मंजूरी मिलेगी मंच से शिवराज ने कहा कि,मैं मेहमान नहीं हूं क्योंकि अतिथि के आने की तिथि ज्ञात नहीं होती, वो तो बिना बुलाए कभी-भी टपक जाता है। मेरी तारीख तो मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय जी ने तय करवाई। दूसरी बात छत्तीसगढ़ में मामा मेहमान कैसे हो सकता है मैं तो आपके परिवार का सदस्य हूं। मुख्यमंत्री को ये मंजूरी पत्र देकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, अगले वित्तीय वर्ष में भी और 3 लाख आवास की स्वीकृति छत्तीसगढ़ को दी जाएगी। मंच से उन्होंने देश में लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने का संकल्प जनता को दिलाया। कांग्रेस पर शिवराज का हमला केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को भी मंच से घेरा। उन्होंने कहा कि, डॉ रमन सिंह के समय छत्तीसगढ़ विकास के रास्ते पर तेजी से बढ़ा। बीच में 5 साल विकास को रोक लिया गया जैसे कालनेमी ने कोशिश की थी हनुमान जी को रोकने की।अब पता नहीं उस समय कैसी सरकार और कैसे मुख्यमंत्री थे। कांग्रेस सरकार ने सबसे बड़ा पाप किया ये किया कि, गरीबों के मकान का अधिकार छीन लिया। मकान पाने वालों के पैर धोए आवास योजना में मकान पाने वाले गरीब लोगों के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पैर धोए। इसे लेकर शिवराज सिंह ने कहा- हमारे मार्गदर्शक पंडित दीनदयाल उपाध्याय कहते थे हम कितने तप करें भगवान खुश होंगे या नहीं हमें पता नहीं चलेगा। साक्षात नारायण दिखाई देंगे, यह दरिद्र ही हमारे लिए नारायण हैं। आज हमने इनके पैर धोए हैं, जनता जनार्दन ही हमारी नारायण है। जनता की सेवा ही हमारे लिए भगवान की पूजा है। हमने तय किया कि है कि हर गरीब को पक्का मकान मिले। 31 मार्च तक पूरा होगा मकान देने का सर्वे आवास प्लस के तहत गरीबों को आवास दिए जाएंगे। शिवराज सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार को 31 मार्च तक ये सर्वे पूरा करने को कहा है। मंच से उन्होंने कहा- जिसके पास टू व्हीलर होता है उन्हें अपात्र कर दिया जाता है। मगर अब हमने फैसला किया है कि जिनके पास स्कूटर- मोटरसाइकिल होगी टू व्हीलर होगा उनको भी मकान दिया जाएगा। विष्णु जी खर्चा करिए, करोड़ों का फंड तैयार शिवराज सिंह ने कहा- छत्तीसगढ़ के गांव को गरीबी मुक्त गांव बनाया जाए ताकि छत्तीसगढ़ के गांव में कोई गरीब ना रहे। दीनदयाल कौशल विकास योजना के तहत गांव में ट्रेनिंग सेंटर शुरू करेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार मुझे जानकारी देगी तो मैं सेंटर शुरू करने के लिए 2 करोड रुपए जिलों में मंजूर करूंगा। किसानों के लिए ड्रिप के माध्यम से, स्प्रिंकलर के माध्यम से सिंचाई करने की व्यवस्था की जा रही है। मशीनीकरण के लिए, बागवानी विकास के लिए 203 करोड़ रुपए छत्तीसगढ़ को दिया जाएगा। विष्णु जी आप तो खर्चा कीजिए, चिंता मत कीजिए। पैसा तो पीएम मोदी के आशीर्वाद से आता जाएगा।