छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 का आगाज हो गया है। MP के CM मोहन यादव ने नगाड़ा बजाकर शुभारंभ किया है। इस दौरान MP के CM मोहन यादव ने कहा कि पिछली सरकारों ने छत्तीसगढ़ में छोटे मन से काम किया। वहीं CM साय ने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का प्रेम सगे भाई जैसा है। छत्तीसगढ़ी लोक गायक लक्ष्मण मस्तुरिहा के गीत और भजन की प्रस्तुतियां भी दी गईं। कलाकारों ने सुआ और करमा डांस किया। रजनी रजक की लोकगाथा पर आधारित ढोला-मारू की प्रस्तुति रेवा-पेरवा जादूगरनी की कहानी को गायन विधा में कलाकारों ने दिखाया। मंच पर गृहमंत्री विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह भी मौजूद रहे। पिछली सरकारों ने छोटे मन से काम किया इस दौरान MP के सीएम मोहन यादव ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने बहुत छोटे मन से काम किया। छत्तीसगढ़ का वह काल याद करें, जिस काल में लोगों को अनाज नहीं मिलता था। यहां भूखे मरना पड़ता था। कितने कष्ट थे, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी जी ने यह सारे संकटों का समाधान निकाला, जिनके नेतृत्व में इस नए राज्य का उदय हुआ। मुझे इस बात की प्रसन्नता है भगवान कृष्ण का भी संबंध छत्तीसगढ़ से आता है। भगवान कृष्ण से जुड़े स्थलों का भी विकास हो, ये बात मैंने मुख्यमंत्री जी से की है। आदिवासियों की जो हत्याएं हो रही थी, आपने उस पर रोक लगाई है CM मोहन यादव ने CM विष्णुदेव से कहा कि नक्सलवादी मूवमेंट के खिलाफ जो आपने अभियान चलाया है, पूरा देश आपका वंदन कर रहा है। हमारे आदिवासियों की जो हत्याएं हो रही थी, आपने उस पर रोक लगाई है, यही तो है राम राज्य है। कई सारी योजनाओं पर हमको साझा काम करना पड़ेगा मोहन यादव ने कहा कि ऐसा माना जाता था कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश हाथी विहीन हो गए हैं, लेकिन परमात्मा की दया से अनुकूल समय आता है। हमारे जंगलों में हाथियों ने भी बसेरा बनाया है। हाथी मेरा साथी है, जीवन जीने का नया दरवाजा दिख रहा है। इसलिए कई सारी योजनाओं पर हमको साझा काम करना पड़ेगा। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का रिश्ता सगे भाई जैसा साय ने कहा कि हमारे परिवार के सदस्य के रूप में मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव हमारे बीच हैं। हम लंबे समय तक मध्य प्रदेश में एक भाई की तरह रहे हैं। आज भले ही छत्तीसगढ़ अलग है, लेकिन हमारे प्रेम कभी अलग नहीं हुए। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का प्रेम सगे भाई जैसा है। ये हमेशा आगे भी अटूट रहेगा। 4 से 6 नवंबर तक फ्री बस सेवा वहीं रायपुर से राज्योत्सव स्थल तक जाने और वापस आने के लिए 4 से 6 नवंबर तक फ्री बस सेवा है। हर घंटे बसें तूता नवा रायपुर के लिए रवाना होंगी। फ्री बस सेवा रायपुर रेलवे स्टेशन, कालीबाड़ी चौक, पचपेड़ी नाका और भाटागांव नए बस स्टैंड से मिलेंगी। बसों में ‘राज्योत्सव के लिए फ्री बस सेवा’ का बोर्ड लगा होगा ऐसी बसों पर ‘राज्योत्सव हेतु नि:शुल्क बस सेवा’ ये बोर्ड लगा होगा। रायपुर शहर से रोजाना बसें दोपहर तीन बजे, चार बजे, पांच बजे, शाम छह बजे, सात बजे, आठ बजे और रात नौ बजे रवाना होंगी। इसी तरह तूता राज्योत्सव स्थल से रायपुर शहर वापसी के लिए यही बसें रोजाना शाम 4 बजे, 5 बजे, छह बजे, सात बजे, आठ बजे, रात नौ बजे और अंतिम बस रात दस बजे रवाना होंगी। 6 को आएंगे उप राष्ट्रपति धनखड़ राज्योत्सव ग्राउंड के मुख्य मंच से लेकर पूरे परिसर का फाइनल डेकोरेशन चल रहा है। यहां सरकारी योजनाओं को दिखाने के लिए अलग से डोम और झांकियां बनी हैं। दूसरे दिन राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में 5 नवम्बर को राज्योत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। राज्य अलंकरण समारोह और राज्योत्सव का समापन 6 नवम्बर को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मौजूदगी में होगा। शिल्प ग्राम दिखेगा मेला ग्राउंड में यहां शिल्प ग्राम बनाया जा रहा है, जहां छत्तीसगढ़ का शिल्प लोग देख पाएंगे और खरीद सकेंगे। हैंगर-एक और दो में शासकीय विभागों के स्टॉल लगेंगे, जबकि हैंगर-तीन में कुछ कंपनियों के प्रोडक्ट देखने काे मिलेंगे। हैंगर-चार में पब्लिक सेक्टर के संस्थानों की प्रदर्शनी लगेगी। राज्योत्सव में शिल्प ग्राम, फूड कोर्ट और मीना बाजार का मजा आम लोग ले सकेंगे। जानिए पूरा शेड्यूल ………………………… इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें MP-छत्तीसगढ़ सरकार हाथियों के मुद्दे पर निकालेंगे समाधान:आज शाम विष्णुदेव साय से रायपुर में चर्चा करेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के बाद विंध्य क्षेत्र में चुनौती बन रहे हाथियों के मुद्दे पर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार मिलकर समाधान निकालेंगी। आज शाम छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रायपुर में होने वाले राज्योत्सव में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय से हाथियों के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर शान का 4..नीति मोहन का 5 को रायपुर में परफॉर्मेंस; पवनदीप-अरुनिता की जोड़ी भी दिखेगी छत्तीसगढ़ में 4 नवंबर से राज्योत्सव की शुरुआत हो रही है। 3 दिन के आयोजन में होने वाले परफॉर्मेंस का शेड्यूल जारी किया गया है। इसमें लोक कलाकारों के साथ ही बॉलीवुड के सिंगर भी परफॉर्म करते दिखेंगे। राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल होने वाले हैं। वहीं समापन और अलंकरण समारोह के दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रायपुर पहुंचेंगे। यहां पढ़़ें पूरी खबर छत्तीसगढ़ में मिट्टी-हवा और पानी से बीमारियों का इलाज:10 एकड़ में बनेगा पहला नेचुरोपैथी सेंटर, डायबिटीज-मोटापा और जोड़ों का दर्द होगा ठीक केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयुष मेडिकल कॉलेज के पास पहला प्राकृतिक चिकित्सा सेंटर (नेचुरोपैथी सेंटर) बनाने जा रही है। नेचुरोपैथी सेंटर में अंग्रेजी दवाओं से नहीं बल्कि हवा, पानी, मिट्टी और धूप से इलाज होगा। यह संस्थान 10 एकड़ में बनकर तैयार होगा, जिसकी लागत करीब 90 करोड़ रुपए है। पढ़ें पूरी खबर