छत्तीसगढ़ राज्योत्सव…PM बोले-लाल झंडे की जगह लहरा रहा तिरंगा:कहा-कुछ लोग संविधान का दिखावा करते हैं; रेलवे स्टेशनों पर पहली बार बजा राज्य गीत

0
7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर रजत महोत्सव का उद्घाटन किया। मोदी ने PM आवास योजना के 5 हितग्राहियों को चाबियां सौंपी। PM मोदी ने छत्तीसगढ़ी में भाषण की शुरुआत की। मोदी ने कहा कि जम्मो भाई-बहनी, लइका, सियान मन ल हाथ जोड़ के जय जोहार। इस दौरान मोदी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ नक्सलवाद के आतंक से मुक्त हो रहा है। लाल झंडे की जगह शान से तिरंगा लहरा रहा है। कुछ लोग संविधान की किताब हाथ में रखकर दिखावा करते हैं। सामाजिक न्याय के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं। उन्होंने दशकों तक आपके साथ अन्याय किया। मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब की दवाई, गरीब की कमाई, गरीब की पढ़ाई, गरीब की सिंचाई सुविधा पर बहुत फोकस किया। आज छत्तीसगढ़ को भी लोकतंत्र का नया मंदिर, नई विधानसभा मिल रही है। यहां आने से पहले मुझे एक जनजातीय संग्रहालय को देने का अवसर मिला। इंटेलिजेंस का दावा है कि इस बार राज्योत्सव में डेढ़ लाख से अधिक लोग मैदान में मौजूद थे, जबकि करीब 30 हजार लोग सड़कों पर खड़े थे। वहीं प्रधानमंत्री के स्वागत में सड़कों के किनारे करीब 25 हजार लोग खड़े थे, जो बाद में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। जबकि इतनी भीड़ का अनुमान किसी ने नहीं लगाया था। प्रशासन ने 1 लाख लोगों को ध्यान में रखकर तैयारी की थी। यही कारण है कि मुख्य समारोह (सभा) स्थल पर लोगों के बैठने के लिए 18 हजार कुर्सियां लगाई गई थी। यही कारण है कि राज्योत्सव मैदान में प्रवेश करने के लिए लोगों को खूब मशक्कत करनी पड़ी। भारी भीड़ के कारण पुलिस और प्रशासन एंट्री प्रबंधन ठीक से नहीं कर पाए। कई लोगों को मैदान में प्रवेश नहीं दिया गया और सड़कों पर ही रोक दिया गया। यहां तक मीडिया प्रतिनिधियों के आने-जाने में भी प्रशासनिक अव्यवस्था साफ नजर आई, जिससे मौके पर विवाद की स्थिति बन गई। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एक नवंबर को 25 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर रेलवे ने प्रदेश के सभी स्टेशनों पर राज्य गीत अरपा-पैरी के धार गीत बजाया गया। प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब स्टेशनों पर यात्रियों को राज्य गीत की धुन सुनाई दी। बाबा गुरु घासीदास को भी किया याद वहीं PM मोदी ने नए विधानसभा उद्घाटन के दौरान कहा कि 75 साल पहले देश ने संविधान को अपनाया था। इस अवसर पर उन्होंने संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले रविशंकर शुक्ल, बैरिस्टर छेदीलाल, किशोरीमोहन त्रिपाठी, रामप्रसाद पोटाय और रघुराज जी को श्रद्धांजलि दी और संत गुरु घासीदास को भी याद किया। इसके अलावा विधानसभा परिसर में प्रवेश के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही। यहां नेताओं और आम लोगों को गमछा लेकर जाने की अनुमति नहीं दी गई। वहीं रायपुर में PM की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात आरक्षक की मौत हो गई। इसके अलावा काले कपड़े पहनने पर अमित जोगी को हाउस अरेस्ट किया गया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नवा रायपुर स्थित सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल पहुंचकर उन 2,500 बच्चों से मुलाकात की, जिनकी हृदय सर्जरी इस संस्थान में नि:शुल्क हुई थी। उन्होंने एक बच्चे को गले लगाया। साथ ही उन्होंने पद्म विभूषण तीजन बाई और लेखक पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल का हालचाल जाना। पीएम मोदी के दौरे की तस्वीरें देखिए… पीएम ने 2,500 बच्चों से की दिल की बात छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस इस बार सिर्फ जश्न नहीं, बल्कि हजारों धड़कनों का उत्सव भी बना। नवा रायपुर के सत्य साई संजीवनी अस्पताल में वे बच्चे जुटें, जिनके नन्हें दिल कभी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे। यही बच्चे आज मुस्कुराते चेहरों के साथ PM मोदी से मिले। रायपुर एयरपोर्ट से पीएम मोदी सत्य साईं अस्पताल पहुंचे। इस दौरान रास्ते भर स्कूली छात्र और स्थानीय लोग उनके स्वागत में खड़े रहे। हॉस्पिटल में पीएम मोदी ने 2,500 बच्चों से बातचीत की। पढ़ें पूरी खबर ‘शांति शिखर- एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड’ का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर के सेक्टर-20 स्थित ब्रह्मकुमारी संस्थान के नव-निर्मित मेडिटेशन सेंटर ‘शांति शिखर- एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड’ का लोकार्पण किया। लगभग 1.5 एकड़ में बने इस भवन की खास बात ये है कि इसे दान के पैसों से राजस्थानी महल के लुक में बनाया गया है। इस दौरान मोदी ने कहा कि हमारे यहां कहा जाता है आचरण ही सबसे बड़ा धर्म, तप और ज्ञान है। राज्य के विकास में ही देश का विकास है। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। भारत की विकास यात्रा में ब्रह्मकुमारी जैसी संस्थाओं की बड़ी भूमिका है। पढ़ें पूरी खबर पीएम ने किया नए विधानसभा भवन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए विधानसभा भवन का शुभारंभ किया। PM मोदी ने कहा कि नया विधानसभा भवन सिर्फ इमारत नहीं, ये 25 साल के संघर्ष का प्रतीक है। भवन में बस्तर की संस्कृति और मुरिया दरबार की भी झलक है। PM मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है, वे इस भूमि के भांजे हैं। श्रीराम के आदर्श आज भी सुशासन और सेवा की प्रेरणा हैं। भारत ने नक्सलवाद और माओवाद खत्म करने की दिशा में प्रगति की। 25 साल पहले जो राज्य पिछड़ा था, आज वह विकास की दौड़ में टॉप पर है। पढ़ें पूरी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 नवंबर को रायपुर में देश के पहले डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम का शुभारंभ किया। डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम में शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय, आदिवासी नायकों की वीरता, बलिदान और संघर्ष की कहानियों की झलक है। PM मोदी ने संग्रहालय में पहुंचकर पौधरोपण किया, मिट्टी और खाद डालकर उस मिट्टी को प्रणाम किया, जिसने बलिदान की परंपरा को जन्म दिया। उन्होंने डिजिटल डिस्प्ले, ऑडियो-विजुअल झांकियों और प्रोजेक्शन मैपिंग के माध्यम से आदिवासी संघर्षों की जीवंत झलकियों को देखा। पढ़ें पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here