छत्तीसगढ़ स्थापना-दिवस…​​​​​​​रायपुर में 6 घंटे रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी:2500 बच्चों से ‘दिल की बात’, नई विधानसभा, ब्रह्मकुमारी भवन का लोकार्पण, एयरपोर्ट से नवा-रायपुर वन-वे ट्रैफिक

0
27

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर आज नवा रायपुर ऐतिहासिक पलों का साक्षी बनेगा। PM नरेंद्र मोदी करीब 6 घंटे 45 मिनट रायपुर में रहेंगे। राज्य के विकास, संस्कृति व आस्था से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर 7 डोम बनाए गए हैं। सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। SPG ने सुरक्षा की अंतिम रिहर्सल पूरी कर ली है। एयरपोर्ट से नवा रायपुर तक वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। सुरक्षा की मॉनिटरिंग आईजी नवनीत मेहता कर रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर 10 पारंपरिक नृत्य दल अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इनके साथ करीब 27 हजार हितग्राही मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी श्री सत्य साई संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल पहुंचकर 2,500 बच्चों से ‘दिल की बात’ करेंगे। इसके अलावा वे नए विधानसभा भवन, डिजिटल जनजातीय संग्रहालय और ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र का उद्घाटन करेंगे। साथ ही रोड शो भी करेंगे। नवा रायपुर में पीएम मोदी के दौरे, लोकार्पण कार्यक्रमों और राज्योत्सव की खास झलकियों से जुड़ी पूरी जानकारी सिलसिलेवार इस रिपोर्ट में पढ़िए:- सत्य साईं मंदिर के परिसर में ​​​​​PM मोदी करेंगे ‘दिल की बात’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवा रायपुर में श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के 2500 बच्चों से दिल की बात करेंगे। ये हार्ट के सक्सेसफुल ऑपरेशन वाले बच्चे हैं। ये वे बच्चे हैं जिनकी हार्ट सर्जरी इस संस्थान में नि:शुल्क हुई है। यह कार्यक्रम सत्य साईं मंदिर के परिसर में होगा। श्री सत्य साईं हेल्थ एंड हेल्थ ट्रस्ट के चेयरमैन सी श्रीनिवास ने बताया कि कार्यक्रम में देशभर के अलावा बांग्लादेश, नेपाल, भूटान जैसे देशों से भी लोग शामिल होंगे। सी. श्रीनिवास ने बताया कि, लोग ठीक होने के बाद अस्पताल नहीं लौटना चाहते, लेकिन पीएम से मिलने सभी उत्साहित हैं। श्री सत्य साईं हेल्थ एंड हेल्थ ट्रस्ट के चेयरमैन सी श्रीनिवास ने बताया कि यहां 37 हजार से ज्यादा बच्चों के हार्ट की सफल सर्जरी हो चुकी है। खास बात यह है कि यहां बिल काउंटर ही नहीं है। बच्चों के दिल की बीमारी का इलाज फ्री है। उन्होंने बताया कि रायपुर में देश का सबसे बड़ा नेशनल हेल्थकेयर स्किल सेंटर भी खोला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर… नवा रायपुर में राजस्थानी महल जैसा ब्रह्मकुमारी ‘शांति-शिखर’, PM करेंगे उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवा रायपुर के सेक्टर-20 स्थित ब्रह्मकुमारी संस्थान के नव-निर्मित मेडिटेशन सेंटर ‘शांति शिखर- एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड’ का लोकार्पण करेंगे। इसे दान के पैसे से राजस्थानी महल के लुक में बनाया गया है। जोधपुर के कारीगरों ने पिंक स्टोन से इस इमारत को तराशा है। इसके लिए 150 से अधिक ट्रकों में जोधपुर से पत्थर मंगवाए गए थे। भवन का निर्माण 15 जनवरी 2018 को शुरू हुआ था और 2023 में पूरा हुआ। 5 मंजिला भवन में LED स्क्रीन युक्त ऑडिटोरियम, सेमिनार हॉल मेडिटेशन हॉल, लाइब्रेरी और गेस्ट को ठहराने के लिए कमरा और डायनिंग हॉल भी बनाया गया है। पढ़ें पूरी खबर… कैसा है प्रदेश का नया विधानसभा भवन, PM करेंगे आज उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे। नए विधानसभा सभा की नींव 28 अगस्त 2020 को कांग्रेस सरकार के समय रखी गई थी। अब 5 साल बाद ये भवन पूरी तरह तैयार है। नवा रायपुर के सेक्टर-19 में 20.78 हेक्टेयर में तैयार हुआ यह भवन पूरी तरह इको-फ्रेंडली है। यहां पारम्परिक महलों जैसे गुम्बद दिखाई देता है। छत्तीसगढ़ विधानसभा की नई बिल्डिंग का आकार राष्ट्रपति भवन से भी मिलता-जुलता है। छत्तीसगढ़ में भले ही विधायकों की संख्या 90 है, लेकिन भविष्य को देखते हुए नए विधानसभा भवन में अभी 120 विधायकों की बैठक व्यवस्था की गई है। भवन के बाहर पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति स्थापित की गई है। भवन में विधानसभा सचिवालय, 3 मीटिंग हाल, कैंटीन, सेंट्रल हॉल, दर्शक दीर्घा, मीडिया लाउंज, सभागृह, आर्ट गैलरी, जैसी मूलभूत आधुनिक सुविधाएं मौजूद है। मेल, फीमेल, हैंडीकैप और ट्रांसजेंडर्स के लिए अलग टॉयलेट की व्यवस्था है। 3 हॉस्पिटल की भी सुविधा है। पढ़ें पूरी खबर… देश का पहला डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम नवा रायपुर में देश का पहला डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम बनकर तैयार हो गया है। शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय आदिवासी नायकों की वीरता, बलिदान और संघर्ष की कहानी बताने को तैयार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज संग्रहालय का शुभारंभ करेंगे। 9.75 एकड़ में बने इस संग्रहालय को बनने में करीब 3 साल 5 महीने का समय लगा है। डिजिटल म्यूजियम के निर्माण में लगभग 50 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। म्यूजियम में छोटी-बड़ी सब मिलाकर लगभग 40 से ज्यादा LED लगी हैं। पढ़ें पूरी खबर… रोड शो के रास्ते में 12 मंच, PM का स्वागत छत्तीसगढ़ी नृत्यों से होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग सवा घंटे तक नए विधानसभा परिसर में रहेंगे। यहां भी उनकी सभा के लिए मंच बनाया गया है। यह सभा आम जनप्रतिनिधियों के लिए ही होगी। पीएम मोदी यहां पर विधायक, पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर एवं अधिकारी मौजूद रहेंगे। नवा रायपुर से जुड़े सभी ग्राम पंचायतों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। नए विधानसभा परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद वे वृक्षारोपण और विधानसभा लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद PM सेंट्रल हॉल में विधायकों के साथ समूह फोटोग्राफी करेंगे। PM विजिट के मद्देनजर 6 रूट तय, QR कोड स्कैन से नक्शा-रास्ता मोबाइल पर दिखेगा प्रदेश प्रवास के दौरान 6 अलग-अलग कार्यक्रमों में पीएम शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री जिस रूट से आना जाना करेंगे। वहां प्रोटोकॉल के तहत अलग व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अलग-अलग जिलों से आने वालों के लिए 6 रूट तय किए गए हैं। इधर, रोड शो की बैरिकेडिंग के लिए एयरपोर्ट से नवा रायपुर तक वन-वे कर दिया गया है। हर रूट के लिए एक क्यूआर कोड बनाया गया है, जिसे स्कैन करने पर कार्यक्रम स्थल का नक्शा और रास्ता मोबाइल पर दिखाई देगा। लोकेशन के आधार पर कोई भी व्यक्ति कार्यक्रम स्थल तक आसानी से पहुंच सकेगा। जिस रूट से प्रधानमंत्री का आवागमन होगा। वहां आम लोगों का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा। इसलिए आम लोगों के लिए अलग रूट तय किया गया है। पढ़ें पूरी खबर… अब जानिए किस अफसर की कहां लगी है ड्यूटी PM विजिट को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) का उच्चस्तरीय दस्ता रायपुर में मौजूद है। इस दस्ते की मॉनिटरिंग आईजी नवनीत मेहता कर रहे हैं। एसपीजी आईजी ने प्रदेश पुलिस के अधिकारियों के साथ पीएम कार्यक्रम वाले सभी स्थलों का विजिट किया है। सुरक्षा की दृष्टि से अब फोर्स तैनात है। रायपुर एयरपोर्ट पर DIG सुजीत कुमार, IPS प्रफुल्ल ठाकुर, सोनिया घरडे, ASP राकेश बघेल और वीआईपी सुरक्षा वाहिनी के सहायक सेनानी दिनेश सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही एस्कॉर्ट ऑफिसर में मुंगेली ASP संजय साहू और सहायक सेनानी सुधीर कुजूर शामिल हैं। SSP राजेश अग्रवाल को पायलेट ऑफिसर की जिम्मेदारी इसके अलावा पायलेट ऑफिसर में राजेश अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सरगुजा और विकास कुमार, पुलिस अधीक्षक, विआशा, पुमु रायपुर (सहायतार्थ) शामिल हैं। वहीं कारकेड मार्शल ऑफिसर की जिम्मेदारी आशीष मिश्रा, सहायक सेनानी, 13वीं वाहिनी, छसबल कोरबा को सौंपी गई गई। वहीं गारलैंड ऑफिसर की जिम्मेदारी आलोक तिवारी, सहायक सेनानी, 4थी वाहिनी, छस बल माना को सौंपी गई है, जबकि बैगेज ऑफिसर की कमान एरमन खलखो, सहायक सेनानी, 6वीं वाहिनी, छसबल रायगढ़ और लोकेश्वर शांडिल्य, सहायक सेनानी, 12वीं वाहिनी, रामानुजगंज को सौंपी गई है। ……………………………. PM मोदी के कार्यक्रम से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए… देखिए कैसी है नई छत्तीसगढ़ विधानसभा VIDEO: राष्ट्रपति भवन जैसी झलक, बस्तर-सरगुजा आर्ट से सजा, इको-फ्रेंडली डिजाइन, 3 ब्लॉक, 120 सीटें; अस्पताल, म्यूजियम भी छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन का आज उद्घाटन करेंगे। नए विधानसभा सभा की नींव 28 अगस्त 2020 को कांग्रेस सरकार के समय रखी गई थी। अब 5 साल बाद ये भवन पूरी तरह तैयार है। पढ़ें पूरी खबर… 2. छत्तीसगढ़ गठन…जोगी के CM बनने की 8 कहानियां: शपथ-ग्रहण में रेणु को ही रोक लिया गया था,दिग्विजय से भिड़े अजीत; सोनिया ने लगाई थी क्लास छत्तीसगढ़ को राज्य बने आज 25 साल पूरे हो रहे हैं, लेकिन उस रात की कुछ झलकियां आज भी उतनी ही जिंदा हैं। घड़ी में जैसे ही 12 बजे और तारीख ने 1 नवंबर 2000 का रूप लिया, भारत के नक्शे पर छत्तीसगढ़ एक नया राज्य बनाकर उभरा। राज्य गठन का ऐलान, शपथ ग्रहण और पहले मुख्यमंत्री की घोषणा। इन तीनों के बीच कई अनकही कहानियां छिपी हैं। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here