छात्रों से फर्श साफ करवाने का वीडियो वायरल:एमपी के प्राइमरी स्कूल का मामला, कलेक्टर बंगले से 100 मीटर की दूरी की घटना

0
1

सोशल मीडिया पर एक सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छोटे-छोटे स्कूल के बच्चे क्लास में पोछा लगाते नजर आ रहे हैं। ये बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म पहने कचरा उठा रहे हैं और फर्श को साफ कर रहे हैं। डेरापहाड़ी स्कूल की घटना ये वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। घटना मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के एक स्कूल की है। जानकारी के मुताबिक ये घटना डेरापहाड़ी स्कूल की है। ये स्कूल कलेक्टर बंगले से महज 100 मीटर की दूरी पर है। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे सवाल इस वीडियो की बहुत आलोचना हो रही है और एडमिनिस्ट्रेशन से सवाल पूछ रहे हैं कि बच्चों के हाथों में किताबों की बजाय पोंछा नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि अधिकारियों से उम्मीद है कि वे इस मामले को देखेंगे और बच्चों से स्कूल के समय में सफाई का काम कराने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे। मरगुवा मिडिल स्कूल में क्लास में सोते मिला था टीचर ये पहली बार नहीं है जब किसी सरकारी स्कूल में लापरवाही का मामला सामने आया हो। हाल ही में, छतरपुर के एक सरकारी स्कूल की एक खाली क्लास के अंदर एक टीचर को एक बेंच पर गहरी नींद में पकड़ा गया था। ये घटना मोरवा क्षेत्र पंचायत अंतर्गत मरगुवा माध्यमिक विद्यालय में स्कूल की थी। ———- ये खबर भी पढ़ें….. कॉलेज फेस्‍ट में कपड़े बदल रहीं लड़कियों का वीडियो बनाया:CCTV में कंधे पर चढ़कर रिकॉर्डिंग करते दिखे लड़के; विरोध में सीएम का पुतला जलाया मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक सरकारी कॉलेज के यूथ फेस्टिवल में छात्राओं का कपड़े बदलते हुए वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है। इसका एक CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जिसमें 4 लड़के एक कमरे के बाहर एकट्ठा हैं और एक दूसरे के कंधे पर चढ़कर वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…. DUSU जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा ने प्रोफेसर को जड़ा थप्पड़:कहा-नशे में थे, गालियां दे रहे थे; पुलिस की मौजूदगी में हुई घटना CCTV में कैद DUSU की जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा (ABVP) ने दिल्ली के अंबेडकर कॉलेज के प्रोफेसर सुजीत सिंह को थप्पड़ जड़ दिया। घटना के वक्त अंबेडकर कॉलेज के प्रिंसिपल, ज्योति नगर थाने के SHO और अन्य पुलिसकर्मी वहीं मौजूद थे। पूरी खबर पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here