टॉप न्यूज़ छिंदवाड़ा के जहरीली मिठाई कांड की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, ‘चूहामार’ से 250 गुना ज्यादा आर्सेनिक मिला By Krishna - January 21, 2026 0 2 FacebookTwitterPinterestWhatsApp छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में लावारिस मिली जहरीली मिठाई खाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के मामले में नया राजफाश हुआ है। जांच में खाद्य विभाग की सैंपल रिपोर्ट में पाया गया है कि मिठाई में अत्यधिक मात्रा में आर्सेनिक मिलाया गया था।