टॉप न्यूज़ छिंदवाड़ा में काजू की मिठाई खाकर मरे थे 3 लोग, रिपोर्ट में आर्सेनिक जहर के मिले सबूत By Krishna - January 20, 2026 0 2 FacebookTwitterPinterestWhatsApp जुन्नारदेव मिठाई कांड में खाद्य विभाग की रिपोर्ट में मिठाई में आर्सेनिक की पुष्टि हुई है। तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस बिसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जांच में मिठाई को जानबूझकर रखा गया बताया गया है।