जंग के बीच ईरानी राष्ट्रपति बोले- न्यूक्लियर प्रोग्राम हमारा हक:युद्ध की धमकी देकर डरा नहीं सकते; अमेरिका ने B2 बॉम्बर्स रवाना किए

0
6

इजराइल से जारी संघर्ष के बीच ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने साफ किया है कि उनका देश परमाणु प्रोग्राम नहीं रोकेगा। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर हुई बातचीत में पजशकियान ने कहा कि परमाणु प्रोग्राम हमारा हक है। कोई इसे युद्ध की धमकी के डर से छीन नहीं सकता है। उधर अमेरिका ने इजराइल-ईरान में बढ़ते तनाव के बीच अपने स्टेल्थ B2 बॉम्बर प्रशांत महासागर में मौजूद गुआम बेस के लिए रवाना कर दिए हैं। दूसरी तरफ इजराइल ने ईरान के एक और न्यूक्लियर साइंटिस्ट की हत्या कर दी है। ईरान की मेहर न्यूज एजेंसी के अनुसार, साइंटिस्ट इसार तबातबाई-कमशेह और उनकी पत्नी की मौत शुक्रवार को तेहरान में एक अपार्टमेंट पर ड्रोन हमले में हुई थी। इजराइल-ईरान के बीच जारी संघर्ष का आज 10वां दिन है। इजराइल 13 जून से अब तक 10 ईरानी न्यूक्लियर साइंटिस्ट्स की हत्या कर चुका है। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने शनिवार को ईरानी सेना के 3 कमांडरों और 4 जवानों को भी मारने का दावा किया है। ईरान में 13 जून से अब तक 657, इजराइल में 24 की मौत अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, ईरान में 13 जून से अब तक 657 लोगों की मौत हुई है और 2000 से ज्यादा घायल हैं। हालांकि, ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सिर्फ 430 नागरिक के मारे जाने और 3,500 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। वहीं, इजराइल में 24 लोग मारे गए हैं, जबकि 900 से ज्यादा घायल हुए हैं। इजराइल-ईरान संघर्ष के 5 फुटेज… इजराइल-ईरान संघर्ष से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here