जगदलपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने आज थोड़ी देर में करीब 200 नक्सली आधिकारिक रूप से आत्मसमर्पण करेंगे। इन नक्सलियों में गुरुवार को बस्तर में सरेंडर करने वाले 140 और कांकेर में पहले आत्मसमर्पण कर चुके लगभग 60 माओवादी शामिल हैं। सरेंडर कार्यक्रम जगदलपुर के पुलिस लाइन परिसर में आयोजित किया गया है, जहां तीन बसों में नक्सलियों को लाया गया। इनमें महिला नक्सलियों की संख्या ज्यादा है। वहीं सेंट्रल कमेटी मेंबर रूपेश को कार से कार्यक्रम स्थल पर लाया गया। बता दें कि गुरुवार को बस्तर में नक्सली संगठन के प्रवक्ता और सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) सतीश उर्फ टी. वासुदेव राव उर्फ रूपेश ने भी आत्मसमर्पण किया था। रूपेश माड़ डिवीजन में सक्रिय था और उस पर 1 करोड़ का इनाम था। बाकी नक्सलियों पर 5 लाख से 25 लाख तक का इनाम घोषित था। नक्सली AK-47, INSAS, SLR और .303 राइफल जैसे हथियारों के साथ इंद्रावती नदी के उसपरी घाट पर पहुंचे थे, जहां से उन्हें बोट से बीजापुर पुलिस के पास लाया गया। पहले देखिए ये तस्वीरें-