ग्रे आयरन फ़ाउंड्री, रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग के अंतर्गत आने वाली एक इकाई है। यह जबलपुर में स्थित है। ग्रे आयरन फ़ाउंड्री में आधुनिक मशीनों से लैस विनिर्माण सेटअप हैंं। यहां ग्रे आयरन, एसजीआई आयरन, कास्ट आयरन, और मीडियम कार्बन स्टील के कई ग्रेड की कास्टिंग बनाई जाती है।