टॉप न्यूज़ जबलपुर के रांझी में SAF में दो करोड़ के घोटाले का सूत्रधार निकला बाबू, जवानों से लेता था नगद कमीशन By Krishna - November 30, 2025 0 6 FacebookTwitterPinterestWhatsApp इस घोटाले जांच के लिए जिनके बैंक खाते सीज किए गए हैं, उनके अतिरिक्त भी कुछ अन्य विभागीय कर्मचारियों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है। चिकित्सा भत्ता और एफवीसी के देयकों और भुगतान प्रक्रिया को भी जांचा जा रहा है।