जबलपुर में सीजीएसटी विभाग के रिश्वत घोटाले का मामला सामने आया। इंस्पेक्टर सचिन खरे को चार लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ने के लिए CBI टीम ने पांच किलोमीटर तक पीछा किया। जांच में यह खुलासा हुआ कि सहायक आयुक्त विवेक वर्मा और अधीक्षक मुकेश बर्मन भी शामिल थे। गुरुवार को कोर्ट में पेश किए गए आरोपी सोमवार तक पुलिस रिमांड पर भेजे गए, जबकि मुकेश बर्मन अभी फरार है।
