28.6 C
Bhilai
Saturday, December 21, 2024

जयशंकर बोले- पाकिस्तान अपने कर्मों का फल भुगत रहा है:कहा- कई देश जानबूझकर ऐसे फैसले लेते हैं, जिनके परिणाम विनाशकारी होते हैं

विदेश मंत्री यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली की 79वीं मीटिंग में पाकिस्तान पर निशाना साधा। अपने 20 मिनट के भाषण में उन्होंने पाकिस्तान की दशकों पुरानी आतंकवाद नीति पर खुलकर बात की। जयशंकर ने कहा- कई देश जानबूझकर ऐसे फैसले लेते हैं, जिनके परिणाम विनाशकारी होते हैं। हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान इसका बेहतरीन उदाहरण है। वो अपने कर्मों का फल भुगत रहा है। उसकी GDP को केवल कट्टरपंथ और आतंकवाद फैलाने के रूप में मापा जा सकता है। पाकिस्तान की सीमा पार आतंकवाद की नीति कभी सफल नहीं हो सकती और न ही होगी। 1947 में अपने गठन के बाद से पाकिस्तान सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। वो अपने विनाशकारी परिणामों के साथ जानबूझकर लिए गए निर्णयों के कारण पीछे रह गया है। जयशंकर बोले- पाकिस्तान की नीति युवाओं को कट्टरपंथी बनाने की
जयशंकर ने इस्लामाबाद की आतंकी पॉलिसी पर कहा कि ऐसी राजनीति अपने लोगों (पाकिस्तानी) में इस तरह की कट्टरता पैदा करती है, तो इसकी जीडीपी को केवल कट्टरपंथ और आतंकवाद फैलाने के रूप में मापा जा सकता है। पाकिस्तान की अपने युवाओं को कट्टरपंथी बनाने की पॉलिसी पर जयशंकर ने कहा- आज हम देखते हैं कि दूसरों पर जो बुराइयां लाने की कोशिश की गई थीं, वो पाकिस्तान के अपने समाज को निगल रही हैं। पाकिस्तान दुनिया को दोष नहीं दे सकता, ये केवल कर्म है। पाकिस्तान के कब्जे से भारतीय क्षेत्र खाली करना है
जयशंकर ने कहा कि दूसरों की जमीन पर लालच करने वाले एक निष्क्रिय राष्ट्र का पर्दाफाश करना चाहिए। उसका मुकाबला किया जाना चाहिए। हमने कल इस स्टेज पर इसके कुछ अजीब दावे सुने। उन्होंने कहा कि मैं भारत की स्थिति को पूरी तरह से स्पष्ट कर दूं। पाकिस्तान की सीमा पार आतंकवाद की नीति कभी सफल नहीं होगी। और उसे सजा से बचने की कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिए। उलटे काम के परिणाम जरूर सामने आएंगे। जयशंकर ने कहा कि भारत के पास हल किया जाने वाला मुद्दा अब केवल पाकिस्तान के अवैध तरीके से कब्जाए भारतीय क्षेत्र को खाली करना है। शहबाज शरीफ ने UNGA में उठाया था कश्मीर मुद्दा
शुक्रवार को पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने UNGA कश्मीर का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कश्मीर की तुलना फिलिस्तीन से की थी। अपने 20 मिनट के भाषण में शरीफ ने आर्टिकल 370 और बुरहान वानी का भी जिक्र किया था। शरीफ ने कहा था कि भारत अपनी सैन्य ताकत लगातार बढ़ा रहा है। वह इसका इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ कर सकता है। पाकिस्तानी PM ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान, LoC पर किसी भी हमले का जवाब देगा। PM शरीफ ने कहा कि कश्मीर में शांति कायम करने के लिए भारत को आर्टिकल 370 का फैसला वापस ले लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन के लोगों की तरह कश्मीर के लोगों ने भी अपनी आजादी लिए एक सदी तक संघर्ष किया। पूरी खबर पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles