शहडोल के विचारपुर गांव, जिसे मिनी ब्राजील कहा जाता है, यहां के 4 फुटबॉल खिलाड़ी और 1 कोच जर्मनी रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिले। वे 4-12 अक्टूबर तक जर्मनी में फुटबॉल प्रशिक्षण लेंगे। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनकी उपलब्धियों की सराहना की है। विचारपुर की यह टीम वैश्विक पहचान बना चुकी है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहा था।