32.2 C
Bhilai
Wednesday, February 5, 2025

जस्टिन बीबर का जल्द हो सकता है तलाक:दावा- शराब की लत से परेशान हैं पत्नी, 2600 करोड़ एलिमनी मांग सकती हैं

कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली जल्द तलाक ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय पहले ही दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। हैली तलाक के बाद बेटे की कस्टडी अपने पास चाहती हैं। ऐसे में वे सिंगर से 300 मिलियन डॉलर यानी 2600 करोड़ की संपत्ति की मांग कर सकती हैं। जस्टिन की नशे की आदत से परेशान हैं हैली- रिपोर्ट्स सूत्र के मुताबिक, हैली ने तलाक का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वह जस्टिन की नशे की आदतों से परेशान हैं। कुछ समय पहले सिंगर की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वे एक बोंग का इस्तेमाल करते हुए नजर आए थे। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जब हैली ने जस्टिन से शादी की थी, तब सिंगर ने उनसे वादा किया था कि वे शादी के बाद नशे से दूर रहेंगे। हालांकि बाद में उन्होंने यह वादा तोड़ दिया। जस्टिन के इस बिहेवियर चलते ही हैली ने तलाक का फैसला लिया है ताकि वे खुद का और बच्चे का फ्यूचर सिक्योर कर सकें। कुछ समय पहले हॉलीवुड सिंगर और हिप हॉप आर्टिस्ट सीन डिडी कॉम्ब्स को यौन उत्पीड़न, सेक्स ट्रैफिकिंग और तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस केस में जस्टिन बीबर को भी गवाही के लिए बुलाया गया है। सूत्रों का कहना है कि इस केस में नाम आने से जस्टिन बहुत परेशान चल रहे हैं। उन्हें डर है कि अगर उन पर किसी तरह का आरोप सच साबित हो जाता है, तो उनका करियर बर्बाद हो जाएगा। 2018 में जस्टिन और हैली ने की थी शादी पीपल मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिन बीबर ने 7 जुलाई 2018 को मॉडल हैली बाल्डविन से सगाई कर ली थी। इसी बीच खबरें रहीं कि दोनों 2015 से रिलेशनशिप में थे, लेकिन 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। फिर दोनों ने नवंबर 2018 में शादी करने के बाद 2019 में परिवार और दोस्तों के लिए साउथ कैलिफोर्निया में वेडिंग सेरेमनी रखी थी। सेलेना गोमेज को डेट कर चुके हैं जस्टिन जस्टिन का हैली से पहले सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज से अफेयर था। 2010 में दोनों की मुलाकात हुई थी। हालांकि, 2 साल बाद ही उनका ब्रेकअप हो गया था। 2 सालों तक अलग रहने के बाद दोनों ने फिर रिश्ते को मौका दिया और साथ रहने लगे। साल 2016 में खबरें रहीं कि सेलेना मशहूर सिंगर चार्ली पुथ को डेट कर रही हैं। कई उतार-चढ़ाव के बाद दोनों ने 2018 में फाइनल ब्रेकअप कर लिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles