टॉप न्यूज़ जहां पर तेरा राज चले, वहां से तुझे उठवा लेंगे… BJP जिलाध्यक्ष के स्वागत में बजे गाने पर डांस, देनी पड़ी सफाई By Krishna - January 24, 2025 0 93 FacebookTwitterPinterestWhatsApp भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव के स्वागत जुलूस का वीडियो विवादों में है, जिसमें गाने और नृत्य को लेकर सवाल उठे हैं। जाटव ने सफाई देते हुए इसे कार्यकर्ताओं का अति उत्साह बताया और कहा कि यह भाजपा की विचारधारा के विपरीत है।