जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सुकली में नेशनल हाईवे 49 पर देर रात ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतक नवागढ़ के सड़क पारा और शांति नगर के निवासी बताए जा रहे हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ये सभी बारात से नवागढ़ लौट रहे थे, तभी सुकली के पास यह हादसा हो गया। पहले ये तीन तस्वीरें देखिए… मृतकों में ये शामिल सूचना मिलते ही जांजगीर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करने की तैयारी भी चल रही है। ……………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… बेमेतरा सड़क हादसे में पश्चिम-बंगाल के 3 मजदूरों की मौत: ट्रक ने पिकअप को टक्कर मारी, देर-रात लौट रहे थे; केरल-फ्लावर्स में काम करते थे छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सड़क हादसे में पश्चिम बंगाल के 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए है। 24 नवंबर की रात सभी मजदूर कबीरधाम जिले से काम कर पिकअप में सवार होकर लौट रहे थे, तभी उनकी गाड़ी को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मारी। हादसे में 3 मजदूरों की जान चली गई। पढ़ें पूरी खबर…
