छठ त्योहार के लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन चलाई है, उनके यह प्रयास नाकाफी साबित हो रहे है। यूपी और बिहार जाने वालों की संख्या उम्मीद से कई गुना ज्यादा है, ट्रेन तो ट्रेन स्टेशन भी खचाखच भरे है। पुलिस को व्यवस्था संभालना पड़ रही है। इस दौरान कई यात्री हादसे का भी शिकार बन रहे है।