बॉलीवुड जावेद अख्तर की दीवाली पार्टी में पहुंचे सेलेब्स:तब्बू का दिखा ट्रेडिशनल अवतार, अली-ऋचा ने की ट्विनिंग, फरहान अख्तर पत्नी के साथ बने पार्टी का हिस्सा By Krishna - October 21, 2025 0 10 FacebookTwitterPinterestWhatsApp पॉपुलर लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने दिवाली के खास मौके पर अपने मुंबई स्थित घर में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं। इनमें तब्बू, डेविड धवन, अली फजल, ऋचा चड्ढा से लेकर फरहान-जोया भी शामिल हैं।