जावेद अख्तर बोले- पाकिस्तान में लोकतंत्र दिखावा, असली शासक सेना:अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रम्प भी यह बात जानते हैं, इसलिए सेना प्रमुख को मिलने बुलाया

0
4

मशहूर गीतकार और राइटर जावेद अख्तर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद विभिन्न देशों में जाने वाले प्रतिनिधिमंडलों में विपक्ष का शामिल होना सराहनीय कदम है, क्योंकि पहलगाम आतंकी हमला सरकार पर नहीं, बल्कि पूरे भारत पर किया गया था। अख्तर ने शुक्रवार को NDTV के शो में पाकिस्तान के असली सत्ता के केंद्र के बारे में भी बात की। जावेद ने भारत और पाकिस्तान के बिगड़ते संबंधों पर कहा कि ऐसा लगता है कि यह सबसे खराब दौर है, क्योंकि घाव अभी ताजे हैं, लेकिन इससे पहले भी ऐसे दौर आए हैं। पाकिस्तान में कई लोग भारत के साथ दोस्ती चाहते हैं, लेकिन वहां की सरकार और सेना इसका विरोध करती है। भारत-पाकिस्तान संबंधों पर जावेद अख्तर के बयान की बड़ी बातें… दिलजीत दोसांझ फिल्म कंट्रोवर्सी पर भी बोले दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग कंट्रोवर्सी पर अख्तर ने कहा कि इस विवाद का कोई मतलब नहीं है। फिल्म पहले ही शूट हो चुकी थी। उन्हें कैसे पता था, पाकिस्तान को इससे नुकसान नहीं होगा। इससे हमारे देशवासियों को नुकसान होगा। कानून को पिछली तारीख से लागू नहीं किया जा सकता। सेंसर बोर्ड और सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। वे कह सकते हैं कि ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए। जब हालात इतने खराब नहीं थे, तो दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने का एक तरीका यह होता कि दोनों पक्षों के कलाकार सरकारों की भागीदारी के साथ फिल्में बनाते। ये खबर भी पढ़ें… ट्रम्प की पाकिस्तान आर्मी चीफ से बंद कमरे में मुलाकात: आसिम मुनीर बोले- अमेरिकी राष्ट्रपति को नोबेल प्राइज मिलना चाहिए अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप ने व्हाइट हाउस में 18 जून को पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर से बंद कमरे में मुलाकात की। दोनों ने व्हाइट हाउस के कैबिनेट रूम में साथ लंच किया। यह पहली बार है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ की मेजबानी की है। विदेश मामलों के जानकार और किंग्स कॉलेज लंदन में प्रोफेसर हर्ष वी. पंत का कहना है कि ट्रम्प से मुलाकात मुनीर के असली शासक होने की मान्यता है। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here