टॉप न्यूज़ जिला आपूर्ति अधिकारी से ठगी का प्रयास, कॉलर बोला- मैं केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय का सचिव, आपकी शिकायत आई है By Krishna - January 20, 2026 0 1 FacebookTwitterPinterestWhatsApp ग्वालियर के जिला आपूर्ति अधिकारी अरविंद सिंह भदौरिया के साथ फोन पर ठगी का प्रयास हुआ। कॉलर ने खुद को कार्मिक मंत्रालय का सचिव बताया और जांच की फाइलों का हवाला दिया। अधिकारी की सतर्कता से ठगी नाकाम रही।