टॉप न्यूज़ जिसे लाहौर समझा, वो लखनऊ निकला! वीर-जारा से धुरंधर तक, फिल्मों में ऐसे बना ‘नकली पाकिस्तान’ By Krishna - December 17, 2025 0 4 FacebookTwitterPinterestWhatsApp पाकिस्तान के गैंग वॉर पर आधारित इस फिल्म की लोकेशन्स को देख दर्शक हैरान हैं और पूछ रहे हैं कि क्या इसकी शूटिंग असल में पाकिस्तान में हुई है? सच तो यह है कि बॉलीवुड ने दशकों से भारत की ही गलियों और महलों को ‘नकली पाकिस्तान’ के रूप में पेश किया है।