39 C
Bhilai
Friday, March 14, 2025

जीनत @73 अमिताभ की वजह से इन्हें पड़ी डांट:पति को नशे की लत लगी तो रिश्ता खत्म किया, देव आनंद को थी गलतफहमी

एक्ट्रेस जीनत अमान ने जब से इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है, अपने रील और रियल लाइफ के किस्से शेयर करती रहती हैं। अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि एक बार बिग बी शूटिंग पर लेट आए और डांट उन्हें पड़ी। जीनत फिल्मों में जितनी सफल रही हैं, पर्सनल लाइफ में उतना ही दुख सहा। उन्होंने दो शादियां कीं और दोनों सफल नहीं रहीं। संजय खान से रिश्ता टूटने के बाद जीनत ने 1985 में एक्टर मजहर खान से शादी की थी। उनकी इस शादी में भी बहुत सी मुश्किलें आईं। इसके बावजूद जीनत ने अपने दोनों बेटों के लिए 12 साल तक इस रिश्ते को निभाया। जीनत अमान के जन्मदिन पर आइए जानते हैं कुछ और खास किस्से… बच्चों ने सोशल मीडिया पर आने के लिए प्रोत्साहित किया
जीनत अमान इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने 71 साल की उम्र में डेब्यू किया। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जीनत ने इंस्टाग्राम डेब्यू के बारे में बात की। जीनत ने कहा- इंस्टाग्राम पर डेब्यू करने का मेरा कोई इरादा नहीं था। मेरे बच्चे मुझे सोशल मीडिया हैंडल शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करते रहे, क्योंकि वे जानते हैं कि मुझे लिखना अच्छा लगता है। इसलिए मैंने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। अब प्रशंसकों की जो प्रतिक्रिया मिली है, उससे बहुत खुश हूं। मैं अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देती हूं। लेट हुए अमिताभ बच्चन, डांट पड़ी जीनत को
जीनत अमान ने अमिताभ बच्चन के 81वें जन्मदिन पर उनसे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था। अमिताभ का रिकॉर्ड रहा है कि कभी भी वो शूटिंग पर देरी से नहीं पहुंचे हैं, लेकिन एक दिन वो शूटिंग पर लेट पहुंचे और डांट जीनत को पड़ गई। जीनत अमान ने इंस्टा पर किस्सा शेयर करते हुए लिखा था कि वो ना ही फिल्म का नाम, ना डायरेक्टर और ना ही उसका साल बताएंगी। जीनत ने लिखा- एक बार सुबह की शिफ्ट में अमित जी लेट हो गए थे और मैं समय पर पहुंच गई थी। करीब 45 मिनट के बाद मुझे बताया गया कि अमित जी सेट पर पहुंच गए। मैं मेकअप रूम से सेट पर पहुंची। डायरेक्टर को लगा कि शूट मेरी वजह से लेट हुआ है। वो बिना कुछ सोचे-समझे सबके सामने मुझे डांटने लगे। अमिताभ बच्चन ने जीनत अमान से माफी मांगी
अमिताभ बच्चन को लगा कि उनकी गलती की वजह से जीनत को डांट पड़ गई और वो सेट छोड़कर चली गईं। अमिताभ बच्चन डायरेक्टर के साथ जीनत को मनाने आए। उन्होंने जीनत से माफी भी मांगी कि उनकी वजह से उन्हें डांट पड़ी। जीनत ने जैसे-तैसे फिल्म को तो उस डायरेक्टर के साथ पूरा कर लिया, मगर इसके बाद जीनत ने कभी भी उसके साथ काम नहीं किया। उन्हें क्रू के सामने डायरेक्टर द्वारा किया गया बर्ताव बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। एक घंटा देर से आने पर फिरोज खान ने काट लिया था पेमेंट
फिल्म ‘कुर्बानी’ में जीनत अमान ने फिरोज खान के साथ स्क्रीन शेयर किया था। इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए जीनत ने इंस्टा पर लिखा था- एक दिन फिल्म की शूटिंग पर एक घंटा देरी से पहुंची थी। इससे पहले मैं कुछ कहती, सामने बैठे फिरोज खान ने कहा कि ‘बेगम, आप देर से आईं और आपको देरी की कीमत चुकानी पड़ेगी। बिना किसी डांट-फटकार के उन्होंने मेरे पैसे काट लिए थे।’ फिल्मों में सफल, लेकिन पर्सनल लाइफ में बहुत दुख सहा
जीनत रील लाइफ में जितनी सफल एक्ट्रेस रही हैं, पर्सनल लाइफ में उतने ही दुख सहे। जीनत अमान ने दो शादियां की थीं। पहली शादी उनकी एक्टर संजय खान से हुई थी। उनका यह रिश्ता लंबा नहीं चला। फिर 1985 में जीनत अमान ने एक्टर मजहर खान से शादी, लेकिन बदकिस्मती से उन्हें इस रिश्ते में भी बहुत कुछ सहना पड़ा। बच्चों को मेरे खिलाफ भड़का दिया था
जीनत ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि पति मजहर के साथ ससुराल वालों ने भी उनका बहुत शोषण किया। मजहर की मौत के बाद उन्हें प्रॉपर्टी से भी बेदखल कर दिया गया। यहां तक कि जीनत के बच्चों को भी उनके खिलाफ भड़का दिया गया था। मजहर पेनकिलर के आदी हो गए थे
सिमी गरेवाल को दिए इंटरव्यू में जीनत ने कहा था- मजहर खुद को और नुकसान पहुंचा रहे थे। मैं वहां उनके साथ रुक कर उन्हें ऐसा करते नहीं देख सकती थीं। वह प्रिस्क्रिप्शन दवाओं, पेनकिलर दवाओं के आदी हो गए थे। एक समय वह दिन में सात बार दवा ले रहे थे। डॉक्टरों ने कहा था कि उनकी किडनी काम करना बंद कर देगी। बच्चे रिक्वेस्ट करते थे कि मैं उनसे रिक्वेस्ट करूं कि वो दवाइयां न लिया करें। मजहर का सारा पैसा उनकी मां और बहन ने ले लिया था
आखिरकार उनकी किडनी खराब हो गई। इसी वक्त मैंने इस रिश्ते से बाहर निकलने के बारे में सोचा था। मुझे ऐसा करने में बहुत वक्त लगा, क्योंकि मुझे रिश्ते से बाहर आने के बाद भी उनकी चिंता लगी रहती थी। मैंने उनके लिए बहुत सारी लड़ाइयां लड़ीं। उनके निधन के बाद ससुराल वालों ने मझे सारी प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया था। बच्चों को भी मेरे खिलाफ भड़का दिया था। मजहर का सारा पैसा उनकी मां और बहन ने ले लिया था। इतना ही नहीं, मुझे उन लोगों ने मजहर का अंतिम दर्शन भी नहीं करने दिया था। देव आनंद को गलतफहमी हो गई थी
जीनत अमान ने अपने और राज कपूर के रिश्ते के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि देव आनंद को गलतफहमी हुई थी। दरअसल, देव आनंद ने साल 2007 में अपनी ऑटो बायोग्राफी लिखी थी, जिसमें उन्होंने राज कपूर और जीनत के रिश्ते के बारे में लिखा था, जिससे अभिनेत्री को बहुत ठेस पहुंची थी। अब उन्होंने इस बारे में खुलासा किया है। देव साहब ने बड़ा मौका दिया
जीनत अमान ने देव आनंद के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था- जब मैं अपने करियर की शुरुआत कर रही थी तब दिलीप कुमार, राज कपूर और देव आनंद का सुनहरा दौर था। इन्हीं स्टार्स ने हिंदी सिनेमा को राह दिखाई। देव साहब ने मुझे ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ में बड़ा मौका दिया। मैं अपने करियर में आगे बढ़ने लगी थी। मैं राज कपूर के साथ ‘गोपीचंद जासूस’ और ‘वकील बाबू’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी थी। उनके डायरेक्शन में फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में काम किया। मैं इस फिल्म के लिए पूरी मेहनत करना चाहती थी और जी जान एक कर देना चाहती थी, लेकिन मुझे इस बात की खबर नहीं थी कि देव साहब इन चीजों को गलत तरीके से समझ रहे हैं। देव साहब की ऑटोबायोग्राफी पढ़कर हैरान थी
जीनत ने लिखा था- देव आनंद ने अपनी ऑटोबायोग्राफी रोमांसिंग विद लाइफ में बताया था कि वह मुझसे प्यार करते थे और राज साहब के साथ मेरी नजदीकियां उन्हें पसंद नहीं थीं, यह जानकर मैं हैरान रह गई थी। देव साहब को मैंने इतनी इज्जत दी, उन्हें अपना मेंटर समझा, उन्होंने न सिर्फ मेरे बारे में ऐसी बातें कीं, बल्कि उसे दुनिया के लिए पब्लिश भी कर दिया। कई हफ्ते तक इस बारे में मुझे लोगों के फोन आते रहे और वह पूछते थे कि यह क्या हो गया। अपनी बात कहने का अब सही प्लेटफॉर्म मिला है
जीनत ने लिखा था- यह एक बहुत बड़ी गलतफहमी थी। वह किताब मैंने कभी नहीं पढ़ी। इस बात से मैं काफी शर्मिंदा हो गई थी। मैंने इस बारे में कई साल तक कहीं भी बात नहीं की, लेकिन अब मुझे अपनी बात को कहने के लिए सही प्लेटफॉर्म मिला है। हर किसी से गलती हो जाती है। मैं देव साहब को हमेशा दुर्लभ प्रतिभा के धनी व्यक्ति के तौर पर याद रखूंगी। मैं उनकी हमेशा आभारी हूं। जीनत की चीख सुनते ही शशि कपूर बौखला गए थे
सत्यम शिवम सुंदरम’ रिलीज के समय शशि कपूर और जीनत अमान दिल्ली के कनॉट प्लेस के रीगल सिनेमाघर में स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे। दोनों जब वहां पहुंचे तो उनका फूल बरसा कर शानदार स्वागत किया गया। हर कोई फिल्म की हीरोइन को करीब से देखने के लिए बेताब था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भीड़ का फायदा उठाते हुए एक शरारती इंसान ने जीनत को चिकोटी काट ली थी। जीनत इस बदसलूकी पर दर्द से तिलमिला गईं और चिल्ला पड़ीं। पीछे मुड़कर जैसे ही उन्होंने बदसलूकी करने वाले को देखना चाहा, तब तक तो वह वहां से निकल चुका था। जीनत की चीख सुनते ही शशि कपूर बौखला गए, उन्होंने भीड़ में मौजूद लोगों को धमकाते हुए कहा कि काबू में रहिए, वरना हम अभी लौट जाएंगे। ____________________________________________________________________________ बॉलीवुड से जुड़ी ये स्टोरी भी पढ़ें… करण-अर्जुन की री-रिलीज पर बोले राकेश रोशन:कहा- सलमान-शाहरुख का नाम सुन डिस्ट्रीब्यूटर नहीं मिल रहे थे शाहरुख खान और सलमान खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण अर्जुन ‘ 22 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर राकेश रोशन ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। पूरी खबर पढ़ें..

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles