टॉप न्यूज़ जीवन के 80 वसंत देख चुकी राज लक्ष्मी, तैराकी प्रतियोगिता में पुरुषों को हराकर जीता रजत पदक By - November 13, 2024 0 105 FacebookTwitterPinterestWhatsApp प्रकाश तरण पुष्कर में आयोजित मास्टर ट्रेनर्स तैराकी स्पर्धा में राज लक्ष्मी के साथ उनके शिष्यों ने भी हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में राज लक्ष्मी दूसरे नंबर पर रहीं और उन्होंने रजत पदक जीतते हुए सबको हैरान कर दिया।