सूरजपुर के जयनगर थाना क्षेत्र में जुए के ठिकाने पर पुलिस की दबिश के दौरान भागते समय एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिसवालों ने युवक को गिरते देखा फिर भी नहीं बचाया।
