जेल में कैदी को पीटने वाला अफसर सस्पेंड:सहायक जेल अधीक्षक और दो कर्मचारियों पर कार्रवाई, धौंस जमाने मारपीट की थी

0
55

कैदियों से मारपीट किए जाने के आरोप में सहायक जेल अधीक्षक सहित तीन कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। सेंट्रल जेल में मारपीट, हत्या, लूट, चोरी जैसी कई घटनाओं में शामिल बंदी जेल में बंद है। रायपुर सेंट्रल जेल इसके पहले भी विवादों में रहा है। सहायक जेल अधीक्षक उदय राज गायकवाड, प्रहरी जागेश्वर कुर्रे और पवन जायसवाल को सस्पेंड कर दिया गया है। रायपुर सेंट्रल जेल के अधीक्षक अमित शांडिल्य ने मीडिया से कहा- 31 जनवरी को सेल में बंदियों के साथ मारपीट की शिकायत मिली थी। मारपीट किए जाने की खबर मिलते ही हमने घटना की जानकारी जुटाई। आरोपी सहायक जेल अधीक्षक सस्पेंड कर दिया गया है और आगे की जांच हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here